Republic Day 2023: इंदौर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, कलेक्टर-कमिश्नर ने लिया नेहरू स्टेडियम में तैयारियों का जायजा
Republic Day 2023: इंदौर के नेहरू स्टेडियम में कलेक्टर टी इलैयाराजा और पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. 26 जनवरी को मंत्री तुलसी सिलावट झंडावंदन करेंगे.
Happy Republic Day 2023: इंदौर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड की तैयारी पूरी हो गई है. नेहरू स्टेडियम में समारोह की फाइनल परेड रिहर्सल की गई. जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट झंडावंदन करेंगे. गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम में होगा. कलेक्टर टी इलैयाराजा और पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पुलिस जवानों और अर्धसैनिक बलों ने गणतंत्र दिवस पर होने वाले झंडावंदन और परेड सलामी का रिहर्सल किया.
26 जनवरी को झंडावंदन करेंगे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी कुछ दिन पहले से ही शुरू कर दी जाती है. स्कूली छात्र-छात्रा रंगारंग कार्यक्रमों और मनमोहक झांकियों को पेश करेंगे. एडिशनल कमिश्नर मनीष कपूरिया ने बताया कि इस साल गणतंत्र दिवस पर होने वाला मुख्य कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा. झंडावंदन प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट करेंगे. 26 जनवरी के मौके पर उत्कृष्ट काम करनेवाले पुलिसकर्मियों, अधिकारियों, समाजसेवियों को सम्मानित भी किया जाएगा. पर सम्मानित भी किया जाएगा.
सम्मान पानेवाले योग्य सरकारी कर्मचारियों की सूची हो रही तैयार
अच्छे काम और सेवाओं पर पुररस्कार देने का यही मौका होता है. सम्मान पानेवाले योग्य सरकारी कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही है. जिले में गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा. गौरतलब है कि हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. शहर की जनता सहित सरकारी स्कूलों के छात्र भी गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बनते हैं. पुलिस परेड और मनमोहक झांकियों का आनंद लेने के लिए जनप्रतिनिधि समेत हजारों की तादाद में लोग पहुंचते हैं. हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह देश भर में उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है.
MP: सीएम शिवराज के गृह जिले में होता समस्याओं का हाईटेक समाधान, सीहोर के लोगों ने SP की पहल को सराहा