26 January: देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस गुरुवार को मना रहा है. इस बीच बारिश के बावजूद मध्यप्रदेश में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने राजधानी भोपाल में ध्वज फहराया. वहीं, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में तिरंगा फहराया.इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ भी दिलाई. इसके अलावा मध्य प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर जिले के कैबिनेट मंत्रियों, प्रभारी मंत्रियों एवं जिला कलेक्टरों ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया.
यहां इन नेताओं ने फहराया तिरंगा
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर प्रदेश व देशवासियों को शुभकामनाएं दी .वहीं, ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, इंदौर में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विदिशा में प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, रायसेन में क्षेत्रीय विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी, सागर में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, उमरिया में जनजाति कार्य मंत्री मीना सिंह, खंडवा में वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, पन्ना में कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, बड़वानी में पशुपालन एवं सामाजिक न्याय कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल, हरदा में कृषि मंत्री कमल पटेल, अनूपपुर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह,धार में उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने, इसके अलावा मध्य प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र रीवा में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम बालाघाट में आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे आगर मालवा में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फैलाकर सलामी दी.
यहां अधिकारियों ने फहराया तिरंगा
राजधानी भोपाल से सटे सीहोर जिले में पुलिस लाइन के अंदर हुए कार्यक्रम में जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके अलावा कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ऊर्जा राजधानी सिंगरौली में, कलेक्टर अरुण कुमार परमार बेतूल में, कलेक्टर अमन वीर सिंह बेस नर्मदा पुरम में ध्वज फहराया. इसके अलावा मध्य प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर क्षेत्रीय प्रभारी मंत्रियों या जिला कलेक्टरों के द्वारा गुरुवार को ध्वज फहराया गया.
ठंड के बाद भी दिखा बच्चों में जोश
मध्यप्रदेश में बीती रात से हो रही बारिश के चलते गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम प्रभावित रहा, जिसके कारण बड़ी संख्या में कार्यक्रमों में शामिल होने वाले स्कूली बच्चे थोड़ी कम संख्या में दिखाई दिए, लेकिन फिर भी नैनी हेलो में गणतंत्र दिवस को लेकर उत्साह चरम पर दिखा. यहां धुंध और कोहरे के बीच स्कूली बच्चे गणतंत्र दिवस मनाने के लिए स्कूल जाते दिखाई दिए.
ये भी पढ़ेंः MP Liquor Policy: गणतंत्र दिवस के मंच से CM शिवराज ने किया शराब नीति का जिक्र, चुनावी राज्य में कितना अहम है मुद्दा?