Republic Day 2024: कैबिनेट की पहली बैठक के बाद अब उज्जैन में पहली बार मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे ध्वजारोहण, सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त
Ujjain News: गणतंत्र दिवस के खास मौके पर बतौर मुख्यमंत्री मोहन यादव महाकाल की नगरी उज्जैन में पहली बार ध्वजारोहण करेंगे जिसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
![Republic Day 2024: कैबिनेट की पहली बैठक के बाद अब उज्जैन में पहली बार मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे ध्वजारोहण, सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त Republic Day 2024 CM mohan yadav will hoist flag for first time in Ujjain on 26 January in mp ann Republic Day 2024: कैबिनेट की पहली बैठक के बाद अब उज्जैन में पहली बार मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे ध्वजारोहण, सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/17095077ecfbbdcdb5481ef2ce709c611705566263519340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM MOHAN YADAV: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गणतंत्र दिवस के अवसर पर धार्मिक नगरी उज्जैन में ध्वजारोहण करेंगे. मध्य प्रदेश में पहली बार उज्जैन में मुख्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया जा रहा है जिसे लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक पैमाने पर तैयारी भी की जा रही है.
मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी जिलों में अलग-अलग जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्यपाल मंगू भाई पटेल की मौजूदगी में गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा.
इसके अलावा धार्मिक नगरी उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ध्वजारोहण करेंगे. इसके पहले ऐसा कभी मौका नहीं आया जब उज्जैन में किसी मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया हो. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उच्च शिक्षा मंत्री रहते भी उज्जैन में ध्वजारोहण किया था हालांकि इस बार वह मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए ध्वजारोहण करेंगे जिसे देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं इसके अलावा मुख्य कार्यक्रम को लेकर भी काफी तैयारी की जा रही है उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
उज्जैन बनती जा रही है मध्य प्रदेश की राजधानी
प्राचीन समय में उज्जैन को राजधानी के रूप में भी पहचाना जाता था. अवंतिका नगरी राजाओं की राजधानी भी रही है. अब उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉक्टर मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर उज्जैन का महत्व बढ़ता जा रहा है. उज्जैन में मुख्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहण किए जाने की खबर से शहर के लोग भी काफी उत्साहित है. लोगों का कहना है कि अब धार्मिक राजधानी के पहचान धीरे-धीरे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कारण प्रदेश की राजधानी के रूप में बन रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)