Bhind News: भिंड में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान जब प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन कर रहे थे, उसी समय दो सांड परेड ग्राउंड में घुस गए. दोनों सांड को परेड ग्राउंड से निकालने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए. इस घटना के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया. गणतंत्र दिवस के मौके पर भिंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान दो सांडों ने सनसनी फैला दी. 


सांडों ने मचा दी खलबली
जब गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम चल रहा था, उस दौरान शिवराज सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा भिंड के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर रहे थे. वे प्रदेश में खुशहाली और शिवराज सरकार की सुशासन की तारीफ भी कर रहे थे. इस दौरान दो सांड परेड ग्राउंड में घुस गए. दोनों ने पूरे ग्राउंड में दौड़ लगाकर खलबली मचा दी. इस दौरान सांड को परेड ग्राउंड से निकालने के लिए तीन पुलिसकर्मियों ने दौड़ लगाई. इसके बाद कई लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद सांड को परेड ग्राउंड से बाहर निकाला. 


एक पुलिसकर्मी जख्मी
इस घटना में राहुल नामक पुलिसकर्मी जख्मी भी हो गया. जब तक सांड परेड ग्राउंड में नहीं घुसे थे, तब तक वहां शांत माहौल था. सभी लोग ध्यान लगाकर मुख्यमंत्री के संदेश वचन को सुन रहे थे लेकिन जब सांड परेड ग्राउंड में घुसे तो सभी का ध्यान भटक गया. यहां तक कि प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी एक दो बार ग्राउंड में हो रही हलचल को देखते हुए नजर आए.


सांड को लेकर गिर सकती है गाज
परेड ग्राउंड में कड़ी सुरक्षा के बीच 2 सांड ने अंदर घुसकर काफी देर तक कार्यक्रम में बाधा पैदा करने की कोशिश के मामले को प्रशासनिक अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. इस मामले में नगर निगम के जिम्मेदार लोगों से सवाल जवाब किए जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यदि पूरी घटना में कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ एक-दो दिनों में गाज भी गिर सकती है.


वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर परेड ग्राउंड में सांड के घुसने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग लिख रहे हैं कि आवारा मवेशियों से आम लोगों को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इस बात का पता सांड के परेड ग्राउंड में घुसने से चल रहा है. सांड की वजह से पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इसके अलावा वीआईपी सुरक्षा में भी चूक हुई है. 


 ये भी पढ़ें:


Chhattisgarh Corona Cases: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 3 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस, 10 लोगों की मौत


Covid-19 Vaccine: कोविशील्ड और को वैक्सिन की कीमत हो सकती है 275 रूपये, DCGI से मंजूरी का इंतजार