Bhopal News: मध्य प्रदेश अपना 67 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. पूरा प्रदेश उत्सवी माहौल से सराबोर रहा, राजधानी के लाल परेड मैदान में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सब को सम्मोहित कर लिया. लाल परेड मैदान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रगान की तर्ज पर मध्य प्रदेश गान को खड़े होकर सम्मान देने की परंपरा शुरू कर रहे हैं, आज से जब भी मध्य प्रदेश गान होगा, हम सभी खड़े होकर सम्मान करेंगे सभी लोग इस बात का संकल्प लें.


सीएम ने इंदौर के स्वच्छता का किया जिक्र
राज्य में लगातार चल रहे विकास कार्य और स्थिति में आ रहे बदलाव का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य में बनी सड़कें, विद्युत उत्पादन और सिंचाई क्षमता की बढ़ोतरी का जिक्र किया. साथ ही स्वच्छता के मामले में इंदौर के लगातार छह बार देश में नंबर वन होने और भोपाल के देश की स्वच्छ राजधानी बनने की भी बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि यह प्रदेश एक समय डाकुओं के लिए जाना जाता था, इतना ही नहीं राज्य के मंत्री का नक्सलियों ने गला तक काट दिया था, अब स्थितियां बदली हैं.


Sehore News: सीहोर में सड़क नहीं होने से परेशान गांव वालों के सब्र का बांध टूटा, पदयात्रा कर बैठेंगे अनशन पर


कलाकारो ने बाधा समा
इस भव्य आयोजन में शंकर महादेवन, एहसान नूरानी और लॉय मेंडोंसा के बैंड ने समा बांध दिया. इतना ही नहीं शंकर महादेवन के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थी गाने में पीछे नहीं रहे. पूरे प्रदेश में स्थापना दिवस के मौके पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बीजेपी ने राजधानी से लेकर बूथ स्तर तक पर कार्यक्रम का आयोजन किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा, आज बीजेपी कार्यकर्ता गण सभी जिला, मंडल व बूथों पर एक दिया विकास के नाम प्रज्वलित कर रहे हैं. आइये, सभी मिलकर यह संकल्प लें कि मध्य प्रदेश को स्वर्णिम पथ पर आगे बढ़ाते हुए देश का सबसे विकसित राज्य बनाएंगे.