Karan Singh Verma Viral Video: मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि वह दुनिया छोड़ने वाले हैं. दरअसल, वायरल वीडियो में करण सिंह वर्मा कह रहे हैं, "मेरे पास समय बहुत कम है, मुझे दुनिया से जाना है. मुझे काम बहुत जल्दी करना पड़ेगा और लोगों को सारा हिसाब देना पड़ेगा."
सीहोर में जनता को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री ने आगे कहा, "मध्य प्रदेश के जितने भी कलेक्टर-कमीश्नर थे, सभी को मैंने बोला कि भ्रष्टाचार करने वालों का या किसी भी बेईमान का एक घूंट पानी भी नहीं पीना. मुझे कभी मालूम पड़ा तो छोड़ूंगा नहीं, हलक से पानी निकाल लूंगा."
राजस्व मंत्री ने किया मजाक
मजाकिया लहजे में राजस्व मंत्री ने आगे कहा, 'मेरी यह बात सुन कर मेरे पीएस ने पानी पीना बंद कर दिया. जब मैंने उससे पूछा किय पानी क्यों नहीं पी रहे हो तो उसने कहा कि आपने ही तो मना किया था. मैंने कहा बेईमानी का पानी पीने को मना किया था. ईमानदारों का पानी पी सकते हो."
करण सिंह वर्मा ने आगे कहा कि वह कई बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी अपने अधिकारियों से कह चुके हैं कि उनके पास समय कम है. वह एक महीने को महीना नहीं बल्कि 30 दिन गिनते हैं. काम समय पर हो सके, इसलिए शब्दों का ऐसा चयन करते हैं. क्योंकि अगर काम में देरी हुई तो जनता को क्या जवाब देंगे. वह ऐसी बात इसलिए कहते हैं कि ताकि अधिकारियों को समझा सकें कि समय कितना महत्व रखता है.
यह भी पढ़ें: महिला बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर से 'बेटी पढ़ाओ' लिखने में हुई चूक, मच गया सियासी घमासान