MP Crime News: मध्य प्रदेश के रीवा शहर के सिविल लाइन्स पुलिस थाने में अपने वरिष्ठ अधिकारी को गोली मारकर घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक उप-निरीक्षक को शुक्रवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस उप निरीक्षक बी आर सिंह (52) ने गुरुवार को दोपहर में थाना प्रभारी निरीक्षक हितेंद्र नाथ शर्मा (40) के सीने में कथित तौर पर गोली मार दी.


शर्मा को अस्पताल ले जाया गया जहां ऑपरेशन कर, उनके बाएं फेफड़े में फंसी गोली को बाहर निकाला गया. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने फोन पर बताया, ‘‘मेरी सिफारिश पर रीवा जोन के उप महानिरीक्षक मिथिलेश शुक्ला ने सिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया. ’’


एसपी ने बताया कि शर्मा का स्वास्थ्य स्थिर है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है और उस पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है. उन्होंने बताया कि सिंह से पूछताछ की जा रही है. 


घटना के समय क्या आरोपी पुलिसकर्मी नशे में था? इस पर एसपी ने बताया कि पुलिसकर्मी की मेडिकल जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है. उन्होंने बताया कि आज आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा. 


एक अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के बाद शर्मा के कमरे से सिंह को बृहस्पतिवार रात दो पिस्तौल और 18 कारतूस के साथ पकड़ा गया था.  उन्होंने कहा कि एक उसकी सर्विस पिस्टल है और दूसरी उसकी निजी लाइसेंसी बंदूक है. अधिकारी ने बताया ‘‘ शर्मा पर गोली चलाने के बाद आरोपी ने बेतरतीब ढंग से तीन गोलियां और चलाईं. ’’


पहचान उजागर न करने की शर्त पर एक पुलिसकर्मी ने बताया कि सिंह ने दोपहर करीब तीन बजे गोली चलाने से पहले शर्मा को 'पुलिस लाइन' में स्थानांतरित करने के बारे में कुछ कहा. 


इस कर्मी ने बताया कि सिंह को ‘‘पुलिस लाइन’’ में स्थानांतरित करने का लिखित आदेश नहीं आया था, हालांकि उसे मौखिक रूप से सूचित किया गया था. अधिकारी ने दावा किया कि सिंह को शर्मा से आदेश लेने में नाराजगी थी.  बृहस्पतिवार को वह चार दिनों के बाद काम पर आया और सीधे निरीक्षक के कक्ष में चला गया जहां उसने शर्मा पर गोली चलाई. 


इसे भी पढ़ें: MP News: जंगल में मौजूद मादा चीता निर्वा का रेडियो कॉलर हुआ खराब, नहीं मिल रही लोकेशन, कूनो में हड़कंप