Janardan Mishra News: अपनी बयानबाजी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं 'डस्टबिन में आग लगाने वालों को फांसी दे दी जाए'. दरअसल बीते दिनों कचरे से भरे डस्टबिन में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गई थी. नगर निगम कार्यालय में स्वच्छता को लेकर भाषण के दौरान सांसद जनार्दन मिश्रा ने ये बयान दिया.


गौरतलब है कि इंदौर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन किया गया था जिसको लेकर मध्य प्रदेश के कई जिलों में वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वहीं रीवा के नगर निगम के उद्घाटन समारोह में सांसद जनार्दन मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. कार्यक्रम के दौरान सांसद जनार्दन मिश्रा स्वच्छता को लेकर भाषण दे रहे थे.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सांसद का बयान


इसी दौरान अचानक उनकी जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा ''दो दिन पूर्व किसी व्यक्ति द्वारा डस्टबिन में आग लगा दी गई. डस्टबिन में आग लगा देना या आग लग जाना इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ और नहीं हो सकता जो लोग इस तरह की सोच रखते उन्हें फांसी दे देनी चाहिए.'' उन्होंने कहा कि जो डस्टबिन की तोड़फोड़ करते हैं ऐसे लोगों को न तो यहां रहने का अधिकार है और न ही जिंदा रहने का कोई अधिकार है. रीवा से बीजेपी सांसद द्वारा दिए गए विवादित बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि सांसद जनार्दन मिश्रा अक्सर अपने कार्यप्राणाली और बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे में उन्होंने एक बार फिर डस्टबिन में आग लगाने वालों को फांसी देने की बात कही जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. 


इसे भी पढ़ें:


Indore Driving License: इंदौरवासियों को अब नहीं लगाने होंगे दफ्तरों के चक्कर, घर बैठे ही निपटा सकेंगे लाइसेंस से जुड़े सारे काम


Sehore Constable News: सीहोर के इस पुलिस कॉन्स्टेबल को आप भी करेंगे सलाम, 17 सालों से एक हाथ से कर रहे हैं ड्यूटी