एक्सप्लोरर
MP Janardan Mishra on Corruption: बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का अजीब बयान, कहा- सरपंच को 15 लाख रुपये तक के भ्रष्टाचार पर करें माफ
BJP सांसद जनार्दन मिश्रा ने भ्रष्टाचार पर अजीब बयान दिया है. उन्होंने 15 लाख रुपये तक के भ्रष्टाचार पर सरपंचों को माफ करने देने का बात कही और कहा कि साढ़े 7 लाख रुपये तो चुनाव लड़ने में खर्च हो जाते हैं

रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का भ्रष्टाचार पर अजीब बयान (फाइल फोटो)
Rewa BJP MP Janardan Mishra Statement on Corruption: मध्य प्रदेश के रीवा में मीडिया सेमिनार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने भ्रष्टाचार पर एक अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने 15 लाख रुपये तक के भ्रष्टाचार पर सरपंचों को माफ करने देने का बात कही. जनार्दन मिश्रा ने कहा कि साढ़े 7 लाख रुपये तो सरपंच के चुनाव लड़ने में खर्च हो जाते हैं और साढ़े 7 लाख रुपये वह अगले चुनाव के लिए रखता है. सांसद के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि बाद में जब उनसे इस बयान पर सवाल पूछा गया तो वे गोल-मोल जवाब देने लगे.
जनार्दन मिश्रा ने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, तब तक कोई भ्रष्टाचार कर ही नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हैं. आगे भी हमारा प्रयास है कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगे. इस बीच उनके इस बयान की हर तरफ आलोचना शुरू हो गई है. खासकर विपक्षी पार्टियों के नेता सांसद जनार्दन मिश्रा पर हमला बोल रहे हैं.
अपने बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहते हैं जनार्दन मिश्रा
यह पहला मौका नहीं है जब रीवा के बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने कोई विवादित बयान दिया हो. इससे पहले भी वो कई बार अपने बयानबाजी को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. यही कारण है कि इस बार भी उन्होंने 15 लाख रुपये तक के भ्रष्टाचार पर सरपंचों को माफ कर देने की बात कहते दिखे. उनके इस बयान का वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में वे इस पर क्या सफाई पेश करते हैं या माफी मांगते हैं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
