Rewa EOW Raid: मध्य प्रदेश (MP) के रीवा (Rewa) में लोक निर्माण विभाग (PWD) का टाइम कीपर (Time keeper) करोड़ों का आसामी निकला है. दरअसल प्रदेश में भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में पीडब्ल्यूडी का टाइमकीपर आर्थिक अपराध ब्यूरो (EOW) के शिकंजे में आ गया. छापेमारी में करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है.


ईओडब्ल्यू को 9 से अधिक जमीनों की रजिस्ट्री पेपर, 4 वाहन और आलीशान मकान के दस्तावेज मिले हैं. ईओडब्ल्यू एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया कि माडागांव में टाइम कीपर पद पर तैनात पन्नालाल शुक्ला के घर छापेमारी की कार्रवाई की गई है.


पीडब्ल्यूडी का टाइम कीपर निकला करोड़ों का मालिक


पन्नालाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ईओडब्ल्यू की 25 सदस्यीय टीम ने सुबह 4:00 बजे घर पर धावा बोला. छापेमारी के दौरान अब तक ईओडब्ल्यू को नौ जमीनों की रजिस्ट्री पेपर समेत दस्तावेज मिले हैं.


वीरेंद्र जैन के मुताबिक रजिस्ट्री पेपर पति, बेटे और बहू और कुछ अन्य पारिवारिक सदस्यों के नाम पर हैं. इसके अलावा एक बोलेरो, तीन मोटरसाइकिल और डेढ़ एकड़ से अधिक एरिया में बना हुआ आलीशान मकान का भी खुलासा हुआ है. ईओडब्ल्यू की कार्रवाई अभी भी जारी है और माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार की काली कमाई का और भी खुलासा हो सकता है. 


Delhi Budget 2022: लोगों के सुझाव पर तैयार होगा दिल्ली का बजट, केजरीवाल सरकार पेश करेगी 'स्वराज बजट'


ABP C Voter Survey: क्या कैराना पलायन यूपी चुनाव में मुद्दा बनेगा? सर्वे में लोगों के जवाब ने चौंकाया