Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा में बेटी से मिलने आए प्रेमी युवक को पिता ने केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक के बयान पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से रीवा क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.


युवती के घर के आस-पास घूम रहा था युवक


बता दें कि ये वारदात चाकघाट थाना क्षेत्र में उस वक्त हुई जब ढेड़हा निवासी युवक 22 वर्षीय युवती से मिलने उसके गांव गया था. बताया जा रहा है कि शख्स युवती के घर के आस-पास घूम रहा था, तभी लड़की के पिता की नजर उस पर पड़ गई. युवक को घर के पास घूमता देख लड़की के पिता गुस्से में आग बबूला हो गया और उसी वक्त लड़के को पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि युवती का पिता घर से केरोसिन निकाल ले आया और युवक के ऊपर डाल दिया. गांव के लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही युवक के पिता ने आग लगा दी, जिससे युवक जलने लगा. 


90 फीसदी तक जल गया युवक का शरीर


इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने तत्काल शख्स पर कंबल और पानी डाल आग को बुझाया पर तब तक युवक का 90 फीसदी शरीर झुलस गया था. इस बीच किसी ने पुलिस को भी पूरी घटना की जानकारी दे दी. जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को त्योंथर में भर्ती कराया. साथ ही युवक को जिंदा जलाने वाले युवती के पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 


कई बार पहले युवक को समझा चुका था लड़की का पिता


रीवा एएसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि हमें पीसीआर पर एक युवक पर केरोसिन डालकर जिंदा जला देने की सूचना मिली थी. जिसके बाद हमने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है जिसके चलते आरोपी ने घटना को अजांम दिया है.


बताया गया कि पीड़ित युवक का आरोपी की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था इसकी जानकारी पिता को हो गई थी जिसने कई बाहर युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना. युवक रविवार दोपहर भी युवती से मिलने गांव आया था. इस दौरान पिता की उस पर नजर पड़ गई. जिसके बाद ये पूरी वारदात हुई. फिलहाल आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें-


MP Corona News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना मरीजों को सिखाए प्राणायम के गुर, देखें वीडियो


MP Corona Update: कोरोना ने बढ़ाई एमपी की चिंता, इंदौर में 2106 तो भोपाल में सामने आए 1339 नए मामले