Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बर्थडे के दिन गौरव से भर देने वाली एक बड़ी खुशी वाली खबर आई है. यहां के एक क्रिकेटर का टीम इंडिया (Indian Cricket Team) में सिलेक्शन हो गया है. इंदौर (Indore) के आवेश खान के बाद अब रीवा (Rewa) के कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) को टीम इंडिया में जगह मिली है. इस खबर के मिलते ही परिवार के साथ पूरे जिले में खुशी का माहौल है. टीम इंडिया 18 से 30 नवंबर के बीच मेजबान न्यूजीलैंड (India New Zealand Series) के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वन-डे मैच खेलेगी. ईश्वर पांडेय के बाद कुलदीप जिले के दूसरे खिलाड़ी हैं, जिनका चयन देश की टीम में हुआ है.


खेलेंगे वनडे मैच
एमपी के रीवा के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को भारतीय क्रिकेट टीम में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक दिवसीय मैच की टीम में शामिल किया गया है. जिले के हरिहरपुर गांव निवासी कुलदीप ने 13 वर्ष की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और पिछले आईपीएल सीजन में उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में एक फ्रेंचाइजी ने खरीदा था. 26 साल के कुलदीप की मेहनत आखिरकार रंग लाई. कुलदीप इन दिनों बेंगलुरू में हैं. दो दिन पूर्व ही उन्हें वहां बुलाया गया था. वहीं से उन्होंने सोमवार को टीम में चयन की जानकारी अपने छोटे भाई राजदीप और परिवार के अन्य सदस्यों को दी. खबर सुनते ही परिवार के सदस्यों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 


कैसा रहा है प्रदर्शन
यहां बता दे कि कुलदीप ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए दमदार प्रदर्शन किया था जिससे उन्हें एशिया कप में नेट बॉलर के रूप में दुबई बुलाया गया था. इसके बाद उनका चयन ईरानी ट्रॉफी के लिए भारत ए टीम में हुआ. ईरानी ट्रॉफी में शेष भारत की टीम से खेलते हुए उन्होंने सौराष्ट्र के 8 विकेट लेकर अपनी अमिट छाप छोड़ी थी.


Bhopal News: भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव, घर से निकलने से पहले देख लें रूट डायवर्जन मैप