Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के रीवा के जिला न्यायलय में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मुल्जिम सजा सुनते की अदालत की बिल्डिंग से कूद गया. आरोपी के खिलाफ चोरी और हाउस ट्रेसपास का मुकदमा चल रहा था और उसे पेशी में लाया गया था, जहां आज उसकी सजा का फैसला होना था.
हाल ही में किया था गिरफ्तार
दरअसल आरोपी जितेंद्र सोंधिया 2009 में चोरी और हाउस ट्रेसपास के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा था, लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गया था. कुछ दिनों पहले ही उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं आज उसी मामले में फैसला होना था. जज ने आरोपों को सही बताते हुए जैसे ही फैसला सुनाना शुरू किया आरोपी कोर्ट रूम से बाहर निकला और पहली मंजिल से कूद गया.
बिल्डिंग से लगाई छलांग
आरोपी ऊपर से कूदकर नीचे बैठे वकीलों पर जा गिरा, जिससे कुछ वकीलों को भी चोटें आई है. आरोपी जीतेंद्र भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस और वकीलों ने उसे पकड़ लिया. इस घटना में आरोपी को भी गंभीर चोंटे आई हैं और आनन फानन में उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने नहीं लगाई हथकड़ी
फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है लेकिन उसका जेल वारंट भी जारी किया जा चुका है. हैरानी की बात है कि कोर्ट रूम के बाहर पुलिस ने मुल्जिम को हथकड़ी नहीं लगाईं थी जिससे उसे भागने का मौका मिल गया.
2009 के मामले में था आरोपी
एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि 2009 के एक मामले में जीतेंद्र सोंधिया आरोपी था और उसे आज कोर्ट पेशी में लाया गया था. यहां आरोपी भागने के चक्कर में कोर्ट की बिल्डिंग से कूद गया. आरोपी को अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें
Indore News: इंदौर के होटल में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, पुलिस ने 11 युवक-युवतियों को किया गिरफ्तार