Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है.गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों के सफर को आसान करने की मंशा से रेल प्रशासन ने रीवा-मुंबई रूट पर एक नई स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से चलाने का निर्णय लिया है.यह साप्ताहिक ट्रेन सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, नासिक, कल्याण एवं दादर स्टेशन में रुकते हुए सीएसटीएम पहुंचेगी.
28 अप्रैल से रेलवे चलाएगी समर स्पेशल ट्रेन
रीवा-जबलपुर-मुंबई रूट पर एक नई समर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से रीवा से प्रारंभ होगी.इसकी बुकिंग 26 अप्रैल सुबह 8 बजे से चालू की जा रही है.सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने बताया कि रीवा से मुंबई के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन नम्बर 02187 का संचालन प्रत्येक गुरुवार को होगा.यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के रीवा स्टेशन से प्रारंभ होकर जबलपुर,इटारसी होते हुए मुंबई के सीएसएमटी पहुँचेगी. खास बात यह है कि इस समर स्पेशल में कुल 844 बर्थ की सुविधा होगी.गाड़ी संख्या 02187 रीवा से सीएसएमटी साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार 28 अप्रैल से 30 जून तक रीवा स्टेशन से शाम 4 बजे प्रारंभ होकर 7.40 बजे जबलपुर तथा अगले दिन दोपहर 12.20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.
जानें कहां होगा ठहराव
इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 02188  इस माह की 29 तारीख से 1 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 1.30 बजे प्रारंभ होकर अगले दिन सुबह 5 बजे जबलपुर तथा 8.55 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, नासिक, कल्याण एवं दादर में रुकेगी.


यह भी पढ़ें:


Jabalpur News: मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वाले दस लोगों पर हुई बड़ी कार्रवाई, लगाया गया लाखों रुपये का जुर्माना


Bhopal News: भोपाल में हिंदू शख्स ने पेश की भाईचारे की मिसाल,50 साल से रख रहे रोजे, मस्जिद में पढ़ते हैं नमाज