Rewa Crime News: रीवा घटना के आरोपी का घर बुलजोडर से जमींदोज कर दिया गया है. पंकज त्रिपाठी की गिरफ्तारी के बाद घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई. पुलिस ने पंकज का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश की धरती पर महिलाओं के साथ ज्यादती करनेवालों को बख्शा नहीं जाएगा. मऊगंज क्षेत्र में युवती के साथ हुई बर्बरता की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. युवक ने युवती को जमकर थप्पड़ मारे थे. युवती के चेहरे पर भी ताबड़तोड़ हमला किया गया था.


रीवा घटना के आरोपी का घर बुलडोजर से जमींदोज 


दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिवराज सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर ट्वीट के जरिए हमला बोला. जंगलराज की तस्वीर बताते हुए कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए पूछा कि आपने मध्यप्रदेश को क्या से क्या बना दिया? विपक्ष के हमले से घबराई शिवराज सरकार ने बड़ी कार्रवाई की. मुख्य आरोपी पंकज त्रिपाठी की गिरफ्तारी के बाद घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से घर ढहाने का वीडियो शेयर कर कड़ी चेतावनी दी गई.






प्रेमिका को लात-घूसों से हमला कर किया था बेहोश


आपको बता दें कि मामला प्रेम प्रेसंग से जुड़ा हुआ बताया गया था. प्रेमिका प्रेमी से शादी कर घर बसाने की जिद पर अड़ी थी. प्रेमी शादी करने से आनाकानी कर रहा था. बेवफाई के अंदेशे से घबराई युवती बात मनवाना चाह रही थी. युवती की तरफ से दबाव बढ़ता देख प्रेमी नाराज हो गया और बर्बरता की सारी हदें पार कर दी. प्रेमी की पिटाई से प्रेमिका बेहोश हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया. पिटाई कांड का मुख्य आरोपी पंकज त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से पकड़ा गया है. मऊगंज पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. 


Indore: बेराजगारों को जॉब का झांसा देने वाले फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, की लाखों की ठगी, 6 गिरफ्तार