(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Viral Video: मध्य प्रदेश के बीजेपी सांसद ने हाथ से साफ किया स्कूल का टॉयलेट, वीडियो वायरल
रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो स्कूल के गंदे टॉयलेट को हाथ से साफ़ करते नजर आ रहे हैं.
Janardan Mishra Viral Video: रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़े में वे अपने स्वच्छता अभियान को लेकर फिर सुर्खियों में हैं. रीवा सांसद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक स्कूल के गंदे टॉयलेट को हाथों से साफ करते नजर आ रहे है. उन्होंने इस तरह से सफाई करने का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है, जो काफी सुर्खियों में है.
रीवा जिले के मऊगंज में स्थित खटखरी बालिका विद्यालय रीवा में सांसद जनार्दन मिश्रा पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत खटखरी में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद उन्हें इस बात का पता चला की विद्यालय का टॉयलेट काफी गंदा है जिसके चलते इसका उपयोग करने में काफी परेशानी होती है. उसके बाद उन्होंने बिना ब्रश का इंतजार किए बाल्टी में पानी लेकर हाथों से ही टॉयलेट को रगड़ रगड़ कर साफ करके चमका दिया. यह देख सब चौंक गए.
MP News: सिंगरौली में आवारा कुत्तों के बीच मिड डे मील खाने को मजबूर बच्चे, बर्तन भी खुद ही धोते हैं
लोगों की आ रही प्रतिक्रियाएं
सांसद ने स्वच्छ भारत का संदेश देते हुए लोगो को सफाई रखने की नसीहत दी. उनका इस तरह का सफाई करने का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर सांसद का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कोई इसे सांसद का दिखावा, तो कोई उनकी सरलता बता रहा है.
View this post on Instagram
मैं ऐसा करता रहूंगा
मामले पर सांसद जनार्दन मिश्रा से भी चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि कल मैं वृक्षारोपण के कार्यक्रम में खटखरी स्कूल गया था. वहां टॉयलेट में गंदगी देखकर मैंने उसकी सफाई की. जो लोग मुझ पर हँस रहे है उन्हें मैं क्या कहूं. ये काम तो महात्मा गांधी से लेकर मोदी तक ने किया है. मैं तो पहले भी यह करता आया हूँ. लेकिन मोदी के स्वच्छता अभियान के बाद लगातार करता आ रहा हूं. जिन्हें हंसना है वे हंसे लेकिन मैं आगे भी करता रहूंगा.
ये भी पढ़ें
MP Rain: मध्य प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रही बारिश, अगले 24 घंटों में कैसे रहेंगे हालात जानें