Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा में कव्वाल और उर्स के आयोजक पर देश विरोधी टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया गया है. मनगवां थाना क्षेत्र में 28 मार्च को उर्स का आयोजन हुआ था. उर्स में कानपुर के नामी कव्वाल शरीफ परवाज शामिल हुए थे. कव्वाली कार्यक्रम में कव्वाल ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यानाथ पर कुछ नहीं हैं, मिनटों में हिन्दुस्तान का नक्शा बदल जाएगा. कार्यक्रम में मनगवां के बीजेपी विधायक पंचुलाल प्रजापति भी शामिल थे. कव्वाली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.


नामी कव्वाल और उर्स के आयोजक बनाए गए मुख्य आरोपी


लोगों की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 153, 298 और 505 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मुख्य आरोपी कव्वाल शरीफ परवाज और उर्स के आयोजक इकबाल अहमद को बनाया गया है. उत्तर प्रदेश के कानपुर से आये नामी कव्वाल शरीफ परवाज कव्वाली सुनाते सुनाते आपत्तिजनक टिप्पणी कर गए. उन्होंने कहा कि 'मोदी जी समझते हैं हम हैं, योगी कहते हैं हम हैं, अमित शाह कहते हैं, हम हैं लेकिन हैं सिर्फ गरीब नवाज और अगर चाहें तो मिनटों में हिन्दुस्तान का पता नहीं चलेगा.'


MP News: वित्तीय वर्ष बदलने के साथ 1 अप्रैल से सब कुछ हो जाएगा महंगा, जानिए- कहा-कहां करनी होगी जेब ढीली ज्यादा


बीजेपी विधायक की मौजूदगी में देश विरोधी टिप्पणी का मामला


कार्यक्रम खत्म होने के बाद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बीजेपी विधायक पंचुलाल प्रजापति ने आभार व्यक्त जताते हुए मनगवां की जनता का धन्यवाद किया लेकिन कव्वाल के कड़वे बोल पर उन्होंने कुछ नहीं कहा. कव्वाली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने मनगवां थाने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कव्वाल शरीफ परवेज और उर्स के आयोजक पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कव्वाल साहब की गिरफ्तारी होगी.


एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि 28 मार्च को मनगवां में सालाना उर्स आयोजित किया गया था. उर्स में उत्तर प्रदेश के कव्वाल शरीफ परवेज आये थे. आरोप है कि कव्वाल का देश विरोधी बयान सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत मनगवां थाने में की थी. पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए कव्वाल और उर्स के आयोजकों पर धारा 153, 298 और 505 में मामला दर्ज किया है.


MP Board Results 2022: इस तारीख तक जारी हो सकता है मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जानें क्या है ताजा अपडेट