Rewa Rape Case: रीवा में नाबालिग लड़की से रेप करने वाले आरोपियों के घर चला बुलडोजर, तीन आरोपी गिरफ्तार
MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में दोस्त के साथ मंदिर गई युवती को छह लोगों ने बंधक बना लिया और उसके साथ गैंगरेप किया. वहीं आरोपियों के घर पर प्रशासन का बुलडोज़र चला.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) में नाबालिग के साथ गैंगरेप के आरोपियों के घर पर प्रशासन का बुलडोज़र चला. प्रशासन ने तीन आरोपियों को चिन्हित कर उनके घर को बुलडोजर से ढहा दिया. इन सभी आरोपियों के घर अतिक्रमण करके बनाये गए थे. किशोरी की शिकायत के मुताबिक वह और उसका दोस्त आरोपियों से रहम की भीख मांगते रहे लेकिन उन्होंने कोई रहम नहीं दिखाया और उसके साथ गैंग रेप किया.
क्या है पूरा मामला
मामला रीवा जिले के नईगढ़ी थाने का है, जहां अष्टभुजी माता के मंदिर में किशोरी दोपहर में अपने एक दोस्त के साथ दर्शन करने आई थी. उसी समय कुछ युवक वहां पहुंच गए और उन्हें धमकाने लगे. आरोपी किशोरी को घसीट ले गए है और एक-एक कर उसके साथ बलात्कार किया. घटना के बाद किशोरी डरी हुई थी और थाने में जाने से हिचक रही थी लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद वह मामला दर्ज कराने को तैयार हुई. किशोरी से गैंगरेप की घटना को अंजाम देते हुए आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल व पायल भी छीन लिया था. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक इस खौफनाक घटना का शिकार हुई पीड़िता आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने तक को तैयार नहीं थी. आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी. बाद में परिजनों और पुलिस ने उसको समझाइश दी. खुद एसडीओपी नवीन दुबे ने उससे बात की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. उसके बाद पीड़िता शिकायत दर्ज करवाने को राजी हुई. पुलिस ने तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया. आरोपियों की संख्या 6 बताई जा रही है. इनमें से तीन आरोपियों की पहचान कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश में की जा रही है.
आरोपियों के घक चला बुलडोजर
दुष्कर्म के इस मामले के बाद रीवा प्रशासन आरोपियों के घर बुलडोजर लेकर पहुंचे.अब दरिंदों के घर पर बुलडोजर की कार्यवाही शुरू हो गई है. पुलिस के द्वारा पकड़े गए तीनों दरिंदों के घरों को चिन्हित कर जिसमें अवैध अतिक्रमण पाया गया. उन घरों पर अब जिला प्रशासन का बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. यह कार्यवाही पकड़े गए उन 3 दरिंदों के घर पर की जा रही है. बाकी फरार तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. उनकी भी संपत्ति का ब्योरा लेने में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है. एसडीओपी नवीन दुबे का कहना है कि पकड़े गए तीन आरोपियों की संपत्ति का ब्यौरा लेने के बाद जिन जगहों पर अतिक्रमण व अवैध तरीके से घर बने हैं उन पर कार्यवाही की जा रही है. बाकी फरार तीन आरोपियों की तलाश जारी है.