MP News: मध्य प्रदेश के रीवा में तीन वाहनों की टक्कर हो गई. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है. सीएम ने घोषणा की है कि रीवा सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपये और घायलों को 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताते हुए मुआवजे का एलान किया था. सीएम योगी ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं. 


नेशनल हाईवे 30 पर हुआ हादसा
दरअसल, मध्य प्रदेश के रीवा में शुक्रवार-शनिवार की रात नेशनल हाईवे 30 पर भीषण हादसा हो गया. इसमें एक यात्री बस खडे ट्रक से  टकरा गई. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लो घायल हुए हैं. बस में सवार अधिकांश यात्री दीपावली मनाने अपने घर जा रहे थे. हादसे के बाद इन परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई.


जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पासिंग बस जबलपुर से रीवा के रास्ते उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रही थी. रीवा के पास नेशनल हाईवे 30 पर यह बस सडक पर खडे मिटटी से भरे ट्रक से टकरा गई. राहगीरों की सूचना पर बाग सोहागी पुलिस मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया. घायलों को त्योंथर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया.


MP News: एमपी के साढ़े चार लाख परिवारों को आज मिलेगा दीवाली गिफ्ट, PM मोदी सौपेंगे सपनों के घर की चाबी


मंत्री राजपूत ने जताया दुख
इस हादसे पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इस घटना पर दुख जताया.उन्होंने कहा कि यह प्राइवेट बस थी और मध्य प्रदेश के बाहर की बस थी. गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का सभी को पालन करना चाहिए. रात के अंधेरे में यह ट्रक खड़ा था और कोई संकेत भी नहीं थे इसी वजह से यह भीषण हादसा हुआ है. रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि बस के अगले हिस्से में ज्यादा नुकसान हुआ है रफ्तार तेज थी. जिसके कारण ट्रेलर में बस घुस गई. इससे बस के केबिन और फ्रंट सीट पर बैठे यात्रियों की मौत हुई है. घायलों का संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है.