Rewa Suicide Case: मध्य प्रदेश के रीवा में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है. कर्ज से परेशान पिता ने दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी. बताया गया है कि घर के मुखिया पर करीब 10 लाख रुपये का कर्ज था. 31 वर्षीय सुनील मांझी बेटा और बेटी के साथ गुरुवार की रात राजापुर पुल से टमस नदी में कूद गया. अगली सुबह चार वर्षीय बेटे पुष्पराज का शव पुल के पास झाड़ियों में मिला.
पिता का शव 20 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश की सीमा से बरामद हुआ. पांच वर्षीय बेटी पुष्पा का सुराग अब तक नहीं लग पाया है. एसडीआरएफ की टीम पुष्पा की तलाश कर रही है. तलाश अभियान शनिवार को भी जारी है. मृतक सुनील मांझी ग्राम पैरा टोला छिवलहिया का रहने वाला था.
दर्दनाक घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. सुनील की पत्नी पूजा मांझी का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी का कहना है कि बच्चे पापा के साथ बाइक पर घर से निकले थे. मुझे लगा बाजार से खरीदारी के बाद वापस लौट आयेंगे. काफी देर तक पति और बच्चे नहीं लौटे.
कर्ज से परेशान पिता ने दो बच्चों के साथ नदी में लगायी छलांग
अगली सुबह खबर मिली की बाइक पुल पर खड़ी है. पति और बच्चे लापता था. भतीजे ने बताया कि परिवार का भरण पोषण के लिए किराने की दुकान थी. बड़े पापा घर से किराने की दुकान चलाते थे. घर में आठ लोगों का परिवार रहता है.
वीरेन्द्र मांझी के मुताबिक, चाचा ने अप्रैल महीने में दो लाख रुपये डाउन पेमेंट कर पिकअप ली थी. किस्त के रूप में हर महीने 20 हजार रुपये देने होते थे. दुकान की कमाई से हर महीने कर्ज की अदायगी होती थी. बड़े पापा पर किस्त के अलावा समूह का भी कर्ज था. दादा-दादी और हम सब की जिम्मेदारी बड़े पापा ही संभालते थे. आठ लोगों के परिवार में अकेला कमाने वाला नहीं रहा.
ये भी पढ़ें-
Bhopal: किसान न्याय यात्रा की बैठक में मारपीट, कमलनाथ के सामने भिड़े MLA और जिला पंचायत अध्यक्ष