MP Crime News: मध्य प्रदेश के रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को एक महिला का शव उसके घर के फ्रीजर से बरामद किया. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया, 'सुमित्री मिश्रा का शव उसके घर के फ्रीजर से बरामद किया गया है. उसके मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने जांच की थी, जिसके बाद यह खुलासा हुआ.' मृतक महिला के मायके पक्ष का आरोप है कि उसके पति भरत मिश्रा ने ही दो दिन पहले उसकी हत्या कर शव को फ्रीजर में रखा है, जबकि महिला के पति का कहना है कि बेटे के मुंबई से आने के इंतजार में शव को फ्रीजर में रखा है.
फिलहाल, पुलिस ने शव का पंचनामा कराया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. अब पूरे मामले की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा.
मृतका का भाई ने लगाया था प्रताड़ना का आरोप
गौरतलब है कि मृतक महिला के भाई अभय राज तिवारी की शिकायत के अनुसार भरत अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था और उसी ने दो दिन पहले उसकी हत्या कर शव को फ्रीजर में रखा है. वहीं, जब भरत से पूछताछ की गई थो उसने पुलिस को बताया कि पत्नी की मौत पीलिया की बीमारी के कारण हुई है. भरत का कहना है कि पत्नी सुमित्री मिश्रा की मौत 30 जून को ही हो गई थी और इसकी जानकारी उसने अपने बेटे हर्ष को दी थी. बेटा मुंबई में रहता है इसलिए उसके आने के इंतजार में लायंस क्लब से फ्रीजर मंगवा कर शव को सुरक्षित रखा गया था.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि भरत का दिया गया बयान किस हद तक सही है. मां की मौत पर बेटे को आने में इतना समय क्यों लग रहा है? सुमित्री की मौत होने पर परिवार वालों को बताने की जगह शव को फ्रीजर में क्यों रखा गया? इन सभी सवालों के जवाब पुलिस तलाशने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: एमपी में अब इस वर्ग पर क्यों है कांग्रेस-बीजेपी का पूरा फोकस, साधने के लिए चल रही कैसी तैयारी?