Rewa Crime News: रीवा (Rewa) जिले में एक व्यक्ति को जूतों की माला पहनाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना 22 जून को जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर सोहागी थाना क्षेत्र के गंगतीरा गांव में हुई. उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की पहचान इंद्रजीत मांझी के रूप में हुई है, जिसपर चोरी का आरोप लगाकर पीटा गया था और उसे जूतों की माला पहनने के लिए मजबूर किया गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल सोनकर ने कहा कि माझी की शिकायत के बाद छह जुलाई को आरोपी देशपाल सिंह, उसके बेटे और भतीजे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294 (अश्लील कृत्य), 323 (जानबूझ कर चोट पहुंचाना), 355 (किसी व्यक्ति का अपमान करने के इरादे से हमला करना), और 504 (शांति भंग करना) सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
जूतों की माला पहनने के लिए किया मजबूर
सोनकर ने कहा कि पुलिस को सबसे पहले मांझी के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उसने 23 जून को सिंह, उसके बेटे और भतीजे पर हमला किया था. अधिकारी ने बताया, जब हाल ही में मांझी को हिरासत में लिया गया तो पूछताछ में उसने बताया कि शिकायत करने वाले तीनों लोगों ने उस पर चोरी का आरोप लगाकर उसे पीटा था और फिर उसे जूतों की माला पहनने के लिए मजबूर किया.
उन्होंने कहा कि मांझी ने घटना की तस्वीर भी दिखाई जिसे सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया था. उन्होंने बताया कि अब पुलिस ने देशपाल सिंह और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है.