Rewanchal Express Molestation Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ ट्रेन में सफर करने वाली महिला के साथ छेड़खानी करने के आरोरी कांग्रेस (Congress) के दोनों विधायकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. रेवांचल एक्सप्रेस (Rewanchal Express) से रीवा (Rewa) से भोपाल (Bhopal) का सफर कर रही महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने सह यात्रियों और रेलवे के स्टाफ के बयान दर्ज कर लिए हैं, जिसके बाद माना जा रहा है कि रेल पुलिस कभी भी कांग्रेस के दोनों विधायकों को हिरासत में ले सकती है.


दरअसल इसी महीने की 6 और 7 तारीख की दरमियानी रात को सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और कोतमा के कांग्रेस विधायक सुनील सराफ रेवांचल एक्सप्रेस के एस-1 कोच में सफर कर रहे थे. इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने अपने दुधमुंहे बेटे के साथ यात्रा कर रही महिला के साथ न केवल छेड़खानी की, बल्कि बदसलूकी भी की थी. उनकी हरकत से डरी सहमी महिला की शिकायत पर रेल पुलिस ने मुकदमा कायम करते हुए पूरे मामले को जांच में जुट गई थी. महिला ने यात्रा के दौरान अपने साथ हुए वाकये की सूचना फोन पर जब पति को दी थी तो उन्होंने भी रेल मंत्री को ट्वीट कर मदद मांगी थी.


ये भी पढ़ें- MP News: बैंक के विज्ञापन पर भड़के MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, आमिर खान को दी यह नसीहत


इस मामले की जांच रेलवे पुलिस की महिला पुलिस अधिकारी की ओर से की जा रही है. जीआरपी सूत्रों ने बताया कि सह यात्रियों के साथ पीड़ित महिला और रेलवे के स्टाफ के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. सह यात्रियों और रेलवे के स्टाफ ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि सफर के दौरान कांग्रेस के दोनों विधायकों ने महिला यात्री के साथ छेड़खानी और बदसलूकी की थी. अब रेलवे पुलिस ने कांग्रेस के दोनों विधायकों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई का फैसला कर लिया है. जीआरपी की डीएसपी प्रतिभा पटेल के मुताबिक मामले में सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है और अब तक जो तथ्य सामने आए हैं, उसके अनुसार महिला यात्री से बदसलूकी और छेड़खानी होना पाया गया है. लिहाजा जल्दी आगे की कार्रवाई की जाएगी.