फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने क्यों की ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ? जानें- वजह
MP News: इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विलासराव देशमुख के पुत्र और सिने स्टार रितेश देशमुख का सम्मान किया जा रहा था. कार्यक्रम में मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी मौजूद थे.
Jabalpur News: राजनीतिक प्रतिद्वंदिता से दूर एक बेहद सुखद तस्वीर महाराष्ट्र से आई है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विलासराव देशमुख के पुत्र और सिने स्टार रितेश देशमुख ने जमकर तारीफ की है. दरसअल, मुंबई में कार्यक्रम में केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे.
इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विलासराव देशमुख के पुत्र और सिने स्टार रितेश देशमुख का सम्मान किया जा रहा था. उन्हें जब सम्मान के लिए एंकर ने मंच पर बुलाया. साथ ही यह भी बताया कि कार्यक्रम में रितेश देशमुख की मां वैशाली देशमुख और पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी कार्यक्रम में मौजूद हैं. इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक से मंच से नीचे उतरे और रितेश की मां वैशाली देशमुख का हाथ पकड़कर उन्हें मंच पर ले आये.
लोगों ने की ज्योतिरादित्य के व्यवहार की तारीफ
इसके बाद रितेश भी नीचे उतरे और जेनेलिया को भी मंच पर ले आये. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस गेस्चर (व्यवहार) की खूब तारीफ की.
रितेश देशमुख ने जताया सिंधिया का आभार
कार्यक्रम के बाद फ़िल्म स्टार रितेश देशमुख ने ट्वीट करके सिंधिया का आभार जताया. उन्होंने लिखा, "प्रिय ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, आपने मेरी मां के प्रति जो प्यार और अनुग्रह दिखाया है, उसके लिए आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. बहुत बहुत धन्यवाद."
महाराष्ट्र की धरती से हुई क्रांति और परिवर्तन की शुरुआत
इस कार्यक्रम में मराठी भाषा में भाषण देते हुए कहा कि चाहे छत्रपति शिवाजी महाराज हों या ज्योतिबा फुले. क्रांति और परिवर्तन की शुरुआत महाराष्ट्र की इस पावन धरती से ही हुई है, जिसे आज हम 'एक भारत - श्रेष्ठ भारत' में फलीभूत होते हुए देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: MP News: आईएएस संगठन ने गैंगस्टर आनंद मोहन की रिहाई पर जताई चिंता, कहा- इस पर फिर से सोचे सरकार