Indore News: क्रिकेट के दीवानों के लिए एक खुशखबरी है. क्रिकेट की दुनिया में सैंकड़ों कीर्तिमान स्थापित करने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा देवी अहिल्याबाई होलकर की नगरी इंदौर में एक बार फिर अपने बल्ले का जौहर दिखाते नजर आएंगे. दरअसल 17 सिंतबर से रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज होने जा रही है. इसमें सचिन तेंदुलकर न्यूजीलैंड के खिलाफ और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायल लारा इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते नजर आएंगे.
100 टेस्ट क्लब के 9 क्रिकेटर होंगे शामिल
इंदौर के होलकर स्टेडियम में 17 से 19 सितंबर यानी तीन दिनों तक क्रिकेट का रोमांच उफान पर रहेगा. यहां रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत 8 टीमों के बीच 5 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें 2 मैच सन लाइट में तो 3 मैच फ्लड लाइट में खेले जाएंगे. इस सीरीज की खास बात यह होगी कि यहां दर्शकों को हंड्रेड टेस्ट क्लब के 9 खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा.
सीरीज में 8 टीमें लेंगी हिस्सा
सीरीज का पहला मैच 17 सितंबर को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच इसी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. बता दें कि 8 टीमें तीन दिन में 5 मैच खेलेंगी, इसमें सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा सहित 15 से ज्यादा स्टार क्रिकेटर भी हिस्सा ले रहे हैं. इनमें से 9 क्रिकेटर ऐसे होंगे जिन्होंने 100 से अधिक टैस्ट मैच खेले हैं.
इंदौरवासी बेसब्री से कर रहे सीरीज का इंतजार
इंदौरवासी इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोगों ने बीते कई वर्षों से जिन खिलाड़ियों को मैदान पर नहीं देखा है, उनमें से ज्यादातर क्रिकेटर इस सीरीज में दिखाई देंगे. सीरीज में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान, सुरेश रैना, ब्रायन लारा, जोंटी रोड्स, रॉस टेलर, सनथ जयसूर्या, ब्रेट ली जैसे दिग्गज मैदान पर दिखाई देंगे. वहीं सीरीज 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट, हरभजन सिंह- 103, रॉस टेलर- 112, ब्रायन लारा- 131, मखाया नतिनी-101, इयान बैल-118, चमिंडा वास-111 और सनथ जयसूर्या-110 शामिल हैं
और कौन-कौनसे स्टार खिलाड़ी दिखेंगे मैदान पर
इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, इरफान पठान, हरभजन सिंह, सुरेश रेना, आस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन, एलेक्स डूलन, ब्रैड हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क, ब्रेट ली और कैमरून व्हाइट, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, डेंजा हयात, देवेंद्र बिशू, जेरोम टेलर और डैरेन पॉवेल, इंग्लैंड के इयान बेल, निक कॉम्पटन, फिल मस्टर्ड, डैरेन मैडी, रिक्की क्लार्क, न्यूजीलैंड के रॉस टेलर, जेसन स्पाइस, स्कॉट स्टायरिस, शेन बॉन्ड और क्रेग मैकमिलन, बांग्लादेश के शहादत हुसैन, अब्दुर रज्जाक, आलमगीर कबीर तुषार, श्रीलंका के टीएम दिलशान, असेला गुणरत्ने, सनथ जयसूर्या, चमिंडा वास, थिसारा परेरा, साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स, केविन पीटरसन, लांस क्लूजनर और मखाया नतिनी दिखाई देंगे. बता दें कि रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज का मकसद सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरुक करना है.
यह भी पढ़ें: