Indore News: इंदौर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज का आगाज, पहले दिन मैचों पर बारिश फेर सकती है पानी, भारत का इस देश से मुकाबला
MP News : इंदौर में इस प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार दोपहर से साढ़े तीन बजे से होनी है. इंदौर के होलकर स्टेडियम में 17-18 और 19 सितंबर तक तीन दिनों में क्रिकेट का रोमांच उफान पर होगा.
Indore: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के होलकर स्टेडियम में आज से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज का आगाज हो रहा है. इस प्रतियोगिता के पांच मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जाने हैं. इनमें से तीन डे-नाइट और दो दिन के मैच हैं. लेकिन मौसम को देखते हुए शनिवार को होने वाले दो मैचों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इस स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के लीजेंड का मैच का सोमवार को खेला जाएगा.
किन टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला
इंदौर के होलकर स्टेडियम शनिवार को पहला मैच बांग्लादेश लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच साढ़े तीन बजे से खेला जाना है. दूसरा मैच इंग्लैंड लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेला जाना है. लेकिन शुक्रवार और शनिवार सुबह हुई तेज बारिश के बाद क्रिकेट मैचों के खेले जाने पर खतरा मंडरा रहा था, लेकिन आज सुबह से बारिश बंद है.बारिश बंद होने के बाद से लीजेंड्स के मुकाबलों को देखने के लिए दर्शक तैयार हैं.
बता दें कि इंदौर में रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज ले तहत नौ टीमों के बीच पांच मैच खेले जाने हैं.ये टीमें हैं- बांग्लादेश लीजेंड्स, न्यूजीलैंड लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स,श्रीलंका लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, न्यूजीलैंड्स लीजेंड और इंडिया लीजेंड्स.
इंदौर में तीन दिन में होंगे पांच मुकाबले
इंदौर में इस प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार दोपहर से साढ़े तीन बजे से होनी है.बता दें कि इंदौर के होलकर स्टेडियम में 17-18 और 19 सितंबर तक तीन दिनों में क्रिकेट का रोमांच उफान पर होगा. यहां रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत नौ टीमो के बीच पांच मुकाबले खेले जाएंगे.इनमें से 2 मैच सूर्य की रोशनी में तो तीन मैच फ्लड लाइट में खेले जाएंगे.
इन मैचों में सचिन तेंदुलकर से लेकर ब्रायन लारा तक की मौजूदगी रहेगी.इसे देखते हुए हर दर्शक क्रिकेट के रोमांच को अपनी आंखों में कैद कर लेना चाहता है. वह इन मैचों के किसी भी क्षण को मिस नहीं करना चाहते हैं. इंदौर के आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम भी क्रिकेट के अनुकूल नहीं है. इसके बाद भी हर एक क्रिकेट प्रेमी इस रोमांचक दावत के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें
Rajgarh News: उफनते नाले के इस तरफ गर्भवती महिला तो दूसरी ओर फंसे डॉक्टर, फिर कुछ यूं हुई डिलीवरी