Indian Railways: भिंड-इटावा रेल लाइन पर चार ओवर ब्रिज और एक अंडर ब्रिज बनेगा. लोगों की बरसों पुरानी लंबित मांग को रेलवे ने मंजूर कर लिया है. भिंड-इटावा ट्रैक के नोनेरा, गोहद, सोनी और भिंड स्टेशनों  को 4 ओवर ब्रिज और एक अंडर ब्रिज से जोड़ा जाएगा. भिंड-दतिया सांसद संध्या राय (Sandhya Ray) ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) के सामने लोगों की मांग का मुद्दा उठाया था. नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इलाहाबाद जोन के जीएम सतीश कुमार और डीएम आशुतोष ने मौके पर पहुंचकर दौरा कर चिह्नित स्थानों का निरीक्षण किया.


बरसों पुरानी लंबित मांग को रेलवे ने किया मंजूर


नार्थ सेंट्रल रेलवे इलाहाबाद जोन के जीएम सतीश कुमार एक दिवसीय प्रवास पर भिंड पहुंचे थे. उन्होंने सांसद संध्या राय और भिंड कलेक्टर आशुतोष के साथ ओवरब्रिज वाले रेलवे स्टेशनों का दौरा किया. नोनेरा,गोहद, सोनी और भिंड रेलवे स्टेशन के अटेर रोड पर ओवरब्रिज और अटेर इलाके में एक अंडरपास बनाने की घोषणा की. उन्होंने 20 दिन के अंदर रेलवे के प्रस्ताव को पास होने का भरोसा दिलाया. दौरे के क्रम में सांसद संध्या राय ने बताया कि जल्द ही भिंड से राजधानी एक्सप्रेस और भिंड से दिल्ली के लिए ट्रेन की सौगात मिलेगी.




भिंड-इटावा ट्रैक पर बनेंगे ओवरब्रिज-अंडरब्रिज


इटावा से भिंड- ग्वालियर चलने वाली ट्रेन दिन में लगभग चार बार फेरे लगाएगी. अमृत योजना के अंतर्गत एक साल में करोड़ों रुपए का भिंड रेलवे स्टेशन का काम होगा. नार्थ सेंट्रल रेलवे इलाहाबाद जीएम रेलवे सतीश कुमार ने बताया कि सांसद के साथ हमने मौके का दौरा किया है. लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा. रेलवे प्रोजेक्ट की साइट का निरीक्षण किया गया है. आनेवाली बाधाओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. ओवरब्रिज की डिमांड को पूरा करने की कोशिश में रेलवे है.


Khandwa News: महाशिवरात्रि का प्रसाद खाने से खंडवा में ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ी, 30 से अधिक लोग अस्पताल लाए गए