Indore Robbery News: चुपचाप चादर ओढ़कर सो जा और दो घंटे तक हिलना मत. हम कुछ नही करेंगे. ये डायलॉग किसी मूवी के नही बल्कि इंदौर में बीती रात हुई एक डकैती की घटना के दौरान बदमाशों के हैं. इंडियन ऑयल डिपो के मैनेजर के घर डकैती डालने पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने मैनेजर को बिस्तर पर चुपचाप बैठने के लिए कहा और तसल्ली से घर में डाका डाला. बदमाश एक सोने की अंगूठी और होंडा कार लूट कर रफूचक्कर हो गए. इधर मामले में पुलिस ने कैमरों की सहायता से आरोपियों की आखिरी लोकेशन रतलाम के आसपास खोजी है. 


इंदौर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मैनेजर पुष्पेंद्र के परिवार को नकाबपोश डकैतों ने बंधक बनाते हुए डकैती की वारदात को अंजाम दिया. हथियारबंद बदमाश रात को करीब चार बजे बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित लंदन विला टाउनशिप में रहने वाले पुष्पेंद्र के घर घुस गए. अंदर आने के बाद बदमाशों ने पुष्पेंद्र और उसके परिवार को बिस्तर पर ही बैठे रहने को कहा. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड भी हुई और वीडियो के साथ साथ ऑडियो भी रिकॉर्ड हुआ.






सीसीटीवी की मदद से तालाश शुरू 


जहां साफ साफ सुना जा सकता है कि पुष्पेंद्र को हथियारबंद कैसे धमका रहे हैं. वे कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ले ये चादर और ओढ़कर चुपचाप सो जा और दो घंटे बाद उठना. हम कुछ नही करेंगे. बीच में पुष्पेंद्र भी सहमा सा नजर आ रहा है. वह कह रहा है कि डॉक्यूमेंट छोड़ देना. इस पर एक बदमाश कुछ कहता हुआ दिख रहा है. अज्ञात बदमाश घर में घुसकर पुष्पेंद्र की एक सोने की अंगूठी और उसकी होंडा सिटी कार लेकर फरार हो गए. इधर डकैतों के जाने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की. खबर लिखे जाने तक आरोपियों की लोकेशन रतलाम के आसपास टैक हुई थी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.


डकैतों ने मैनेजर को ऐसे धमकाया


बता दें कि इंदौर शहर में डकैतों ने फिल्मी डायलॉग बोलते हुए घर में डकैती के वारदात को अंजाम दिया है. इंदौर में इंडियन ऑयल डिपो के मैनेजर में डकैती हुई. डकैतों हथियार के साथ मैनेजर से घर डकैती करने आए थे. उन्होंने मैनेजर को फिल्मी स्टाइल में धमकी दी और कहा, ''ये लो चादर ओढ़कर सो जाओ और दो घंटे तक हिलना मत.'' डकैतों के पास हथियार देखर मैनेजर काफी डर गया और वह हिला नहीं. इसके बाद डकैतों ने घर में चोरी के वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.   


ये भी पढ़ें: Harda Blast: हरदा ब्लास्ट में 6 दोषी अफसरों पर गिर सकती है गाज, PCB जांच रिपोर्ट का इंतजार