MP Rail Time Table News: पश्चिम मध्य रेलवे के गुना-मक्सी खंड के विजयपुर-कुंभराज स्टेशन के मध्य पानी का स्तर बढ़ने के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रेलवे विभाग के अधिकारियों ने परिवर्तित मार्ग से चलने वाली 31 ट्रेनों का टाइम टेबल जारी कर दिया है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों का रूट फिलहाल 31 अगस्त तक के लिए बदला गया है.


कई ट्रेनों के बदले गए रूट
रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि पश्चिमी रेलवे मंडल रतलाम से होकर गुजरने वाली कई ट्रेन हैं. भोपाल मंडल के गुना-मक्सी खंड के विजयपुर कुंभराज स्टेशन के मध्य पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने का कारण  इन ट्रेनों का रूट बदला गया है. अधिकारियों के मुताबिक अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 26 और 28 अगस्त को मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई नगर से होती हुई चलेगी. अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस, इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस, उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस, इंदौर- अमृतसर एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर- सूरत एक्सप्रेस भी उक्त मार्ग से ही गुजरेगी.  


यात्रा से पहले पूरी जानकारी ले लें यात्री
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक उधना-बनारस एक्सप्रेस, सूरत- सूबेदार गंज एक्सप्रेस, दौंड-ग्वालियर एक्सप्रेस, ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस- वीरंगाना लक्ष्मी बाई नगर एक्सप्रेस ट्रेन नागदा, कोटा, रुठियाई, ग्वालियर रूट से गुजरेगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेल यात्रियों को सफर करने के दौरान ट्रेन के संबंध में पुख्ता जानकारी पूछताछ केंद्र पर हासिल कर लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बाढ़ की वजह ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. 


30 अगस्त तक बदला रहेगा मार्ग 
रेल अधिकारियों ने बताया कि सभी ट्रेनों के रूट को 30 अगस्त तक के लिए बदला गया है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी समस्त रेलवे स्टेशन पर भेज दी गई है. रेल यात्रियों को उक्त मार्ग पर सफर करने से पहले रेलवे स्टेशन से भी पर्याप्त जानकारी मिल जाएगी. अधिकारियों ने यह भी बताया कि 26 अगस्त से अलग-अलग ट्रेन का टाइम टेबल बदलने के संबंध में सूची जारी कर दी गई है. कुछ ट्रेनों का 30 अगस्त तक समय परिवर्तित रहेगा.


यह भी पढ़ें:


Singrauli News: क्लास में आगे बैठने पर दलित छात्रा की पिटाई करने वाली टीचर पर दर्ज हुई FIR, शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड


Bhind News: भिंड में लोधी समाज की रैली में उपद्रव, इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी घायल