Railway Job Aspirants Protest: रेलवे ने विवादित एनटीपीसी सीबीटी-1 परिणाम को लेकर उम्मीदवारों की चिंताओं पर विचार करना शुरू कर दिया है. इसके लिए पश्चिम मध्य रेल के तीनों मंडलों पर आरआरबी कैंप का गठन कर दिया है. अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार इन कैंप में जाकर अपनी आपत्ति और शिकायत दे सकते हैं .इसके साथ ही अभ्यर्थी ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायत या आपत्ति दे सकते हैं.


केंद्रों पर करें शिकायत



  • रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी द्वारा 14-15 जनवरी 2022 को जारी गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) के केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना के परिणामों को लेकर एक कदम उठाया है. सीईएन 01/ 2019 के प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के परिणामों के संबंध में उम्मीदवारों द्वारा लगातार विरोध में आवाज उठाई गई. अब उनकी चिंताओं और शंकाओं पर विचार करने के एक उच्च अधिकार समिति का गठन किया गया है.

  • इसी के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेल अंतर्गत जबलपुर के मुख्यालय के साथ तीनों मंडलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा में भी आरआरबी कैंप का गठन किया गया है. सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक इस आरआरबी कैंप में 27 जनवरी 2022 से 16 फरवरी 2022 तक रेलवे परीक्षा एनटीपीसी सीबीटी-1 के परिणाम को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. उम्मीदवार अपनी समस्याओं के समाधान हेतु भी अपनी शिकायत को रख सकते हैं.


यहां भी करें शिकायत
इसके अलावा एनटीपीसी परीक्षा के परिणामों की शिकायत को ऑनलाइन भी दर्ज कराया जा सकता है. उम्मीदवार अपनी चिंताओं और सुझावों को ईमेल आईडी rrbcommittee@railnet.gov.in पर समिति को भेज सकते हैं.


कैंप की जानकारी और पता


1. जबलपुर- 
(A) रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, पश्चिम मध्य रेल, आरबी-IV, 290, स्टेशन रोड, साऊथ सिविल लाइन, जबलपुर
(B) जबलपुर मण्डल में पश्चिम मध्य रेल हाई स्कूल, लोको तलैया, सिविल लाइन, जबलपुर


2. भोपाल मण्डल-
(A) कम्युनिटी हॉल रेलवे कॉलोनी, हबीबगंज, भोपाल
(B) आरआरबी भोपाल, ईस्ट रेलवे कॉलोनी, भोपाल
 
3. कोटा- कोटा मण्डल में रेलवे कम्युनिटी हॉल, नियर प्लेटफार्म नंबर-4, कोटा


ये भी पढ़ें-


RRB NTPC Protest: JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मांग- 'खान सर' समेत सभी कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ केस वापस ले रेलवे


RRB NTPC 2022 Update: भर्ती परीक्षा को लेकर हिंसक प्रदर्शन के बाद रेलवे ने जारी की FAQ की लिस्ट, बयान में कही यह खास बात