Mohan Bhagwat Burhanpur Visit: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) 16 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर बुरहानपुर (Burhanpur) पहुंचेंगे, जहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ-साथ वह राम मंदिर (Ram Mandir) और गुरुद्वारा (Gurudwara) के भी दर्शन करेंगे. संघ के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सरसंघचालक के दौरे को देखते हुए बीजेपी (BJP) और संघ के कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 


अपनी अहम भौगोलिक स्थिति के कारण दक्षिण भारत का द्वार कहा जाने वाला बुरहानपुर इतिहास के एक कालखंड में मुगल सल्तनत और संस्कृति का प्रमुख केंद्र था. हालांकि बड़ी मुस्लिम आबादी वाले इस शहर को संघ यह दावा करते हुए ब्रह्मपुर के नाम से संबोधित करता है कि इसका प्राचीन नाम यही था. उधर, संघ की मालवा प्रांत इकाई के प्रचार प्रमुख विनय दीक्षित के हवाले से एक बयान में बताया गया कि मोहन भागवत 16 अप्रैल को बुरहानपुर के महाजनापेठ स्थित गोविंदनाथ महाराज के समाधि स्थल के जीर्णोद्धार के कार्यक्रम में शामिल होंगे और वहां नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में दर्शन कर श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे. ऐसे में मंदिर प्रशासन की ओर से भी इसको लेकर व्यवस्था की जा रही है. 


बुरहानपुर में मोहन भागवत का यह है कार्यक्रम
विनय दीक्षित ने बताया कि संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार 1937 में बुरहानपुर आए थे और महाजनापेठ में ही इस जिले में संगठन की पहली शाखा (संघ स्वयंसेवकों का कार्यक्रम) लगी थी. विनय दीक्षित ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत 16 अप्रैल को ही बुरहानपुर के लोधीपुरा स्थित ऐतिहासिक 'बड़ी संगत गुरुद्वारा' में मत्था टेकेंगे. उन्होंने बताया कि भागवत 17 अप्रैल को बुरहानपुर के सामाजिक संगठन डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति के नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे और मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे. भागवत के दो दिवसीय प्रवास को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.


ये भी पढ़ें-


MP Politics: महू से लड़ेगी मंत्री उषा ठाकुर या हर बार की तरह मिलेगी नई सीट? समर्थकों को भी इंतजार