Russia Ukraine War News: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों और नागरिकों को भारत लाने का सिलसिला जोर-शोर से जारी है. देश के कई राज्यों में छात्रों के वतन वापसी हो रही है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के भी कई छात्रों को वापस प्रदेश लाया जा चुका है. हालांकि अभी भी कई छात्र वहां युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे हुए हैं. 


मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार को बताया कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे मध्य प्रदेश के 479 छात्र वापस भारत पहुंच चुके हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस अपने वतन लाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘‘ऑपरेशन गंगा’’ नाम से अभियान चलाया है.


मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे अभी तक मध्य प्रदेश के 479 लोग वापस आ चुके हैं. इनमें से 60 लोगों ने अपना पासपोर्ट दूसरे राज्यों से बनवाया है.’’



Sehore News: पनीर फैक्ट्री के मजदूरों ने किया चक्का जाम, सड़क के दोनों ओर लगा लंबा जाम


उन्होंने आगे इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि अगर मध्य प्रदेश का कोई भी व्यक्ति यूक्रेन में अभी भी फंसा है, तो परिजन संबंधित की जानकारी तुरंत गृह मंत्रालय को दें.


बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान ने मध्य प्रदेश के कुछ विद्यार्थियों से फोन और वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत कर उनका हौंसला बढ़ाया. 


इसे भी पढ़ें:


MP Budget Season 2022-23: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने किया राज्यपाल के अभिभाषण का सोशल मीडिया पर बहिष्कार, कांग्रेस ने किया किनारा