Russia Ukraine Conflict: भारत सरकार के ऑपरेशन गंगा ने मध्य प्रदेश की एक और छात्रा की युद्धग्रस्त यूक्रेन से सकुशल वतन वापसी करवा दी है. यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही कटनी निवासी सुनिधि सिंह आज सुबह जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंची. फ्लाइट से उतरने पर छात्रा के परिजन भावुक हो गए. उन्होंने सुनिधि के सुरक्षित आगमन पर जोरदार स्वागत किया. परिजनों ने बेटी की सकुशल वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. मां हेमलता सिंह ने एयरपोर्ट से बाहर आते ही सुनिधि को गले लगा लिया. डुमना एयरपोर्ट से पूरा परिवार बेटी को लेकर सीधे कटनी के लिए रवाना हो गया.


छात्रा ने कहा- यूक्रेन से सही समय पर हुई वापसी


छात्रा सुनिधि ने बताया कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में अनेक भारतीय छात्र अभी भी फंसे हुए हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वतन वापसी के लिए सरकारी प्रयासों की सराहना करते हुए छात्रा ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन गंगा न चलाया होता तो शायद वतन वापसी मुमकिन न होती. उसने कहा कि हम सही समय पर वतन वापस आ गए हैं. सुनिधि के मुताबिक युद्ध के चलते यूक्रेन में हालात बेहद खराब हैं. परिजनों ने भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और कटनी के सांसद वीडी शर्मा का भी आभार जताया है.


Sehore: सीहोर में जिला प्रशासन के खिलाफ किसानों का अनूठा प्रदर्शन, मंदिर के सामने भजन गाकर जताया विरोध


परिजनों ने कटनी सांसद का भी जताया आभार


उन्होंने छात्रा की वापसी के लिए प्रयास किये थे. वीडी शर्मा ने वीडियो कॉल के जरिए परिजनों से बातचीत भी की. गौरतलब है कि यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रही छात्रा सुनिधि को वापस लाने के लिए कटनी निवासी परिजनों ने सांसद वीडी शर्मा से गुहार लगाई थी. सांसद ने विदेश मंत्रालय से संपर्क किया और सुनिधि के साथ-साथ प्रदेश के अन्य छात्रों को भी वापस लाने की कोशिश जारी हुई. 


चर्चा में Jabalpur की नर्मदा किनारे वाली 'घाट की पाठशाला', जानिए 200 गरीब बच्चों को बिना फीस पढ़ाने वाले शख्स की कहानी