(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इंदौर में रूसी नागरिक से धोखाधड़ी, दूतावास ने लिया संज्ञान, पुलिस पर FIR दर्ज नहीं करने का आरोप
Indore Fraud: इंदौर में एक रूसी नागरिक गौरव अहलावत के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. उनके व्यवसायिक साझेदार ने उनकी कंपनी और फैक्टरी पर कब्जा कर लिया है.
MP Fraud: इंदौर में रूसी नागरिक गौरव अहलावत के साथ धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है. एक स्थानीय व्यवसायी पर उनकी कंपनी पर कब्जा करने का आरोप है. इस मामले में रूसी दूतावास ने रूसी नागरिक गौरव अहलावत को पुलिस से संपर्क करने को कहा है. रूसी नागरिक ने पुलिस पर FIR दर्ज न करने का आरोप लगाया है, जिससे दूतावास ने मुंबई के महावाणिज्य दूतावास से संपर्क करने की बात कही है.
क्या है मामला
इंदौर में पीड़ित रूसी नागरिक गौरव अहलावत ने इंदौर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उनकी FIR दर्ज नहीं की. इस मामले को लेकर रूसी दूतावास ने संज्ञान लिया और गौरव अहलावत को इंदौर पुलिस से संपर्क करने के लिए पत्र भी जारी किया है. रूसी दूतावास के पत्र में साफ कहा गया है कि अगर स्थानीय पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो गौरव अहलावत मुंबई में महावाणिज्य दूतावास से संपर्क करेंगे. इस घटना ने स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यह मुद्दा अब तूल पकड़ रहा है.
पीड़ित रूसी नागरिक गौरव अहलावत का कहना है कि उन्होंने इंदौर के एक व्यवसायी के साथ व्यापारिक साझेदारी की थी, लेकिन व्यवसायी ने कथित रूप से उनकी कंपनी पर कब्जा कर लिया और उन्हें बाहर कर दिया. इस मामले में रूसी नागरिक ने कहा कि मैंने यहां व्यवसाय शुरू किया, लेकिन मेरे साथी ने मेरी कंपनी पर कब्जा कर लिया. मैंने पुलिस में शिकायत की, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई. मुझे दूतावास से मदद लेनी पड़ी.
एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मध्य प्रदेश भी उनके समर्थन में आई
इंदौर में रूसी नागरिक गौरव अहलावत ने धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस आयुक्त को शिकायत दर्ज कराई है. अहलावत का आरोप है कि उनके व्यवसायिक साझेदार ने उनकी कंपनी और फैक्टरी पर कब्जा कर लिया है. एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मध्य प्रदेश भी उनके समर्थन में आई है. गौरव अहलावत का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर सोनीपत, हरियाणा में फैक्टरी शुरू करने के बाद इंदौर में कारोबार का विस्तार करने आए थे, अब इस धोखाधड़ी के कारण परेशान हैं.
उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके व्यापारिक साझेदार संजय जैसवानी ने धोखाधड़ी कर उनकी कंपनी और फैक्टरी पर कब्जा कर लिया है. अहलावत का दावा है कि इंदौर आने के बाद उनके साथ धोखा हुआ और जैसवानी ने न केवल उनकी फैक्टरी बल्कि पूरी कंपनी पर भी कब्जा कर लिया. इस मामले में एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मध्य प्रदेश भी अहलावत के समर्थन में खड़ी हो गई है और उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया है. अहलावत ने पुलिस से जल्द न्याय दिलाने की मांग की है, ताकि वह अपनी फैक्टरी और कंपनी को वापस पा सकें.
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री सिंधिया बोले- 'चप्पा-चप्पा बीजेपी', कांग्रेस बोली, 'ये पब्लिक है सब जानती है...'