Sachin Tendulkar in MP: एमपी में जंगल सफारी का मजा ले रहे सचिन तेंदुलकर, 19 फरवरी तक पेंच नेशनल पार्क में रुकेंगे
Sachin Tendulkar: पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. किसी को भी उनसे नहीं मिलने दिया जा रहा है. साथ ही, सचिन तेंदुलकर की कोई फोटो भी नहीं ले सकता.
Sachin Tendulkar in Pench Tiger Reserve: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत रत्न सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सिवनी पहुंचे. सचिन तेंदुलकर यहां अपने परिवार के सदस्यों सहित आठ लोगों के साथ सिवनी के पेंच नेशनल पार्क स्थित कर्माझिरी पहुंचे. सचिन तेंदुलकर निजी दौरे पर यहां छुट्टियां बिताने आये हैं.
पेंच नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह के मुताबिक सचिन तेंदुलकर अपने परिवार और आठ अन्य लोगों के साथ शुक्रवार को यहां पहुंचे. डायरेक्टर रजनीश सिंह के अनुसार शुक्रवार को उन्होंने जंगल की सैर की है. सचिन तेंदुलकर अपने परिवार सहित पेंच के जंगल में सफारी का आनंद ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर 19 फरवरी रविवार तक यहीं रुकेंगे.
सुरक्षा का विशेष ध्यान
पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. पेंच टाइगर रिजर्व अमला पूरी तरह से सक्रिय है. सचिन तेंदुलकर से किसी को भी नहीं मिलने दिया जा रहा है. इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि कोई सचिन तेंदुलकर की फोटो न ले. सचिन तेंदुलकर ने पेंच टाइगर रिजर्व की द ग्रेट मॉम कहलाने वाली कालर वाली बाघिन ने 29 शावकों को जन्म देकर रिकार्ड बनाया था, उसकी मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गहरा दुख जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की.
बता दें 25 जनवरी को नेशनल टूरिज्म डे के दिन सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया था. इस वीडियो में वो जंगर सफारी करते नजर आ रहे थे. उन्होंने जो वीडियो साझा किया उसमें बाघ भ्रमण करता नजर आ रहा है. इस वीडियो में बाघ चहलकदमी करते हुए एक जगह से दूसरे जगह पर जाता दिख रहा है. इसके साथ ही यह भी देखा गया कि जिस गाड़ी पर सचिन तेंदुलकर सवार थे उससे कुछ ही दूरी आगे से बाघ उस रास्ते को क्रॉस करके दूसरी तरफ गया.