Shraddha Murder Case पर बोलीं साध्वी प्रज्ञा, 'लव तो अब जिहाद हो गया है, अपने धर्म में ही शादी करें हिन्दू लड़कियां'
Sadhvi Pragya on Shraddha Murder Case: भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने लव जिहाद को देश के लिए कलंक बताया है. उनका कहना है कि इस कलंक को मिटाने की जिम्मेदारी हम सभी की है, हर हिन्दू को जागने की जरूरत है.
Shraddha Murder Case: दिल्ली में घटित हुए श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) को लेकर अब भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) का बयान सामने आया है. सांसद प्रज्ञा ने कहा कि 'लव तो अब कुछ नहीं होता है. लव तो अब जिहाद हो गया है. निश्चित रूप से यह पाप है, दुराचार है.' सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रेम जो पहले हुआ करता था, वो समर्पण माना जाता था. जब खुद को किसी पर समर्पित कर देते हैं, उसे प्रेम कहते हैं. लेकिन, अब प्रेम में जिहाद आ गया है. इसलिए हिन्दू लड़कियों को इससे बचकर रहना चाहिए.
'आफताब ही कर सकता है यह'
भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि लव जिहाद में क्या होता है, ये आफताब ने साबित कर दिया है. आफताब ने जो किया वो, हिन्दू बच्चा कभी नहीं कर सकता. अब लव जिहादी के लिए सभी हिन्दुओं को जागृत होना पड़ेगा. हर सनातनी अपने बच्चों को लव जिहाद के बारे में बताए. उन्होंने कहा कि हिन्दू लड़कियों को हिन्दू लड़कों से ही शादी करनी चाहिए.
लव जिहाद देश के लिए कलंक
लव जिहाद को देश के लिए कलंक बताते हुए सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि इस कलंक को मिटाना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि इतनी वीभत्स हत्या, इतनी क्रूरता ये तो लव जिहाद के जो अनुगामी है, वही कर सकते हैं. अब हर हिन्दू को जागने की जरूरत है. युवतियों को समझाने की जरूरत है कि आप हिन्दू हैं, इसलिए हिन्दू लड़कों से ही विवाह करें.
सीएम ने किया अपमान
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के श्रद्धा हत्याकांड को दुर्घटना बताने पर सांसद प्रज्ञा सिंह ने कहा कि अशोक गहलोत ने यह बयान देकर श्रद्धा का अपमान किया है. वैसे भी महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की रीति बन गई है. गहलोत के इस बयान पर विपक्षी दलों के कई नेताओं ने आपत्ति जताई थी. इतना ही नहीं, कांग्रेस के ही प्रमोद कृष्णन ने भी गहलोत के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था.
यह भी पढ़ें: Ajmer: 27 दिन पहले की थी लव मैरिज, फिर पत्नी की कर दी हत्या! मर्डर की वजह जान चौंक जाएंगे आप