MP News: लोगों के लालच को हथियार बनाकर सागर ग्रुप में कई योजनाएं चलाकर मध्य प्रदेश के 16 जिले के लोगों से करोड़ों रुपये की राशि को ठग लिया. इस मामले में टीकमगढ़ सहित कई जिलों में मुकदमे भी दर्ज हुए हैं, मगर अभी मुख्य आरोपी फरार है. पीड़ित लोग सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
टीकमगढ़ पुलिस को कुछ महीना पहले शिकायत मिली थी कि सागा ग्रुप की लस्टिनेस जनहित कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में उनके द्वारा राशि जमा कराई गई थी जो कि 5 साल में 2 गुना होकर मिलना थी लेकिन साल 2024 में मैच्योरिटी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया.
1000 करोड़ से ज्यादा की ठगी की वारदात को दिया है अंजाम
इसी मुकदमे के बाद सागा ग्रुप की एक के बाद एक पोल खुलती चली गई. मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में सागा ग्रुप में लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया. इसके पश्चात ईडी ने भी सागा ग्रुप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बताया जाता है कि मध्य प्रदेश में ही इस ग्रुप में 1000 करोड़ से ज्यादा की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.
टीकमगढ़ में हुई तीन गिरफ्तारी
टीकमगढ़ पुलिस ने अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें खुद को मध्य प्रदेश का हेड बताने वाला रवि तिवारी भी शामिल है. इसके अलावा टीकमगढ़ के आलोक जैन और सुबोध रावत को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में अभी टीकमगढ़ के अंगद कुशवाहा और सूरज फरार बताए जा रहे हैं.
विदेश में बैठकर चलाया गया रैकेट
इस पूरे चिट फंड कंपनी गिरोह का सरगना विदेश में बैठकर लोगों की गाढी मेहनत की कमाई ठग रहा है. बताया जाता है कि सागा ग्रुप का मुख्य सरगना समीर अग्रवाल दुबई में है, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तीन राज्यों की पुलिस कर रही है. इसके अलावा आर के शेट्टी, संजय, अनुराग बंसल सहित 17 लोगों के खिलाफ तीन राज्यों के अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज है.
लालच में फसल लोगों को बनाया शिकार
सागा ग्रुप में साल 2013 में कृषि विभाग के माध्यम से आधा दर्जन से ज्यादा फार्म के रजिस्ट्रेशन कराए थे जिसके बाद इसमें साल 2016 से बैंकिंग का काम शुरू हो गया था. चिट फंड कंपनी ने लोगों के लालच का फायदा उठाकर उन्हें अपना जाल में फसाया. अधिक ब्याज और कम समय में राशि को दोगुना करने के लालच लोगों ने खुद की जीवन भर की कमाई जमा कर दी और रिश्तेदारों को भी राशि जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया.
इन जिलों में फैला है कंपनी का जाल
चीट फंड कंपनी का जाल केवल टीकमगढ़ ही नहीं बल्कि विदिशा, सागर, छतरपुर, कटनी, सीहोर, दमोह, सतना, शहडोल में भी फैला हुआ है.
ये भी पढ़ें: भोपाल में इज्तिमे का आज तीसरा दिन, पाकिस्तान को छोड़ इन 23 देशों से आए जमाती