MP Crime News: मध्य प्रदेश के सागर में पुलिस ने सायरन बजाते घूम रहे बीजेपी नेता के भाई को रोका. इसपर दबंग नेता ने पुलिस का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की और फिर उसे छोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. बीजेपी के पूर्व महामंत्री जिला मंत्री और पूर्व जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह बरकोटी का भाई हल्लू उर्फ चंद्रहास सिंह 10 जनवरी की रात करीब 8 बजे थाने में अपनी गाड़ी लेकर आया था. थाने से गाड़ी का सायरन बजाते हुए वह बस स्टैंड की ओर चला गया. 


ASI को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया


इसके बाद वह सड़कों पर सायरन बजाते हुए घूम रहा था. इसी दौरान पुलिस टीम गाड़ी को देखने के लिए पहुंची और पुलिस ने गाड़ी रोककर थाने चलने के लिए बोला. इसके बाद आरोपी हल्लू सिंह गौरझामर थाने में पदस्थ एएसआई रामलाल अहिरवार को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर भाग गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमों ने उस गाड़ी का पीछा किया. इसी दौरान आरोपी हल्लू ने एएसआई अहिरवार के साथ बरकोटी में मारपीट की और उसे गाड़ी से उतारकर भाग गया.


गौरझामर थाना प्रभारी ब्रजमोहन कुशवाहा ने बताया कि मामले में पुलिस ने एएसआई की शिकायत पर हल्लू उर्फ चंद्रहास दांगी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तार के लिए दबिश दी जा रही है. गौरझामर पुलिस ने मामले में बीजेपी नेता के भाई के खिलाफ अपहरण, सरकारी कार्य में बांधा समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.


बता दें कि बीते दिनों सागर में चुनावी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को एसयूवी से कथित तौर पर कुचल दिया था, जिसकी मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने बीजेपी के एक स्थानीय नेता सहित आठ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया था.


MP News: चीनी मांझे पर लगी रोक से हजारों लोगों को मिला रोजगार, इन शहरों में बनाया जा रहा है मांझा