MP News: मध्य प्रदेश के सागर में एक बीजेपी नेता पर पब्लिक में गोलीबारी करने का आरोप लगा है. नेता ने कथित तौर पर गोलियां चला कर एक भोजनालय में तोड़फोड़ भी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद एमपी पुलिस ने अब आरोपी बीजेपी नेता सरबजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 


आरोपी सरबजीत सिंह सागर जिला पंचायत का सदस्य भी है. एक पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी ने एक पुलिसकर्मी के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया. उस समय पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में थे. 


आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज
इंस्पेक्टर सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि सरबजीत सिंह और तीन अन्य लोगों पर भारतीय न्याय संहिता और आर्म्स एक्ट की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. सागर-ललितपुर नेशनल हाईवे के किनारे स्थित एक ढाबे पर मंगलवार को हुई घटना के पांच दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. 


प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि भोजनालय में चार अन्य लोगों के साथ बहस के बाद सौरभ सूर्यवंशी ने सरबजीत सिंह से संपर्क किया. फोन पर बात करने के बाद बीजेपी नेता मौके पर पहुंच गए और अपने साथियों के साथ बंदूकें लेकर भी आए.


पुलिसकर्मी के साथ भी बदसलूकी का आरोप
एक वीडियो में आरोपी सरबजीत सिंह को अपना चेहरा सफेद कपड़े से ढंकते हुए देखा गया. वहीं, वीडियो में दिख रहा है कि वह हवा में फायरिंग कर रहा है. साथ ही ढाबे में तोड़फोड़ करते हुए और शिकायतकर्ता, मालिक को डरा रहा है. पुलिस ने बताया सादे कपड़ों में वहां मौजूद एक सब इंस्पेक्टर ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो उसके साथ भी दुर्व्यवहार किया.


 


यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के इस मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोड, अब वेस्टर्न पहनावे में नहीं कर सकेंगे दर्शन