MP News: मध्य प्रदेश में इन दिनों हेलमेट अभियान चल रहा है. इसे लेकर विवाद भी सामने आए हैं. एमपी के सागर में हेलमेट नहीं लगाने वालों के खिलाफ चल रही चालानी कार्रवाई के विरोध में सिविल लाइंस चौराहे पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर नारेबाजी की. एक कार्यकर्ता ने सूबेदार हेमंत पटेल पर अभद्रता का आरोप लगाया. साथ ही इसकी शिकायत एसपी से भी की. इस मामले में जांच पूरी होने तक सूबेदार हेमंत को लाइन अटैच किया गया. 


जिलाध्यक्ष का आया फोन तो बढ़ी चालान की राशि


सिविल लाईन चौराहे पर युवा मोर्चा नेता अमन यादव तीव्र आवाज वाले साइलेंसर की बाइक पर बिना हेलमेट के पकड़े गए थे. उन पर सूबेदार हेमंत पटेल ने साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण का 1000 रुपए और हेलमेट का 250 रुपए का चालान काटा था. इससे कार्यकर्ता विफर गया. दोनों में बहसबाजी हुई. इसके बाद मोर्चा के और भी कार्यकर्ता वहां आ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोड जाम कर दी.


चक्का जाम के कारण चौराहे पर यातायात बाधित रहा. सूचना मिलते ही सीएसपी प्रवीण अस्थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर शांत कराया. युवा मोर्चा के पदाधिकारी नितिन सोनी के मुताबिक इस मामले में जब जिलाध्यक्ष से फोन पर बात कराई तो ट्रेफिक पुलिस ने 250 रुपये से बढ़ाकर 1250 रुपये का चालान बनाया. इसके साथ ट्रैफिक पुलिस पर अभद्रता का आरोप भी लगाया. 


ट्रैफिक डीएसपी ने ये जानकारी दी


ट्रैफिक डीएसपी संजय खरे ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण और हेलमेट दोनों का चालान काटा गया. बाइक में तेज आवाज वाला साइलेंसर लगा था जिसका 1 हजार रुपए का चालान बनाया गया. इस प्रकार 1250 रुपए का चालान काटा गया. इस मामले में भाजयुमो जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल ने कहा कि हम लोग सभी को स्पष्ट कह चुके हैं कि हेलमेट को लेकर कोई मदद नहीं करेंगे. इस मामले की शिकायत एसपी तक की गई.  एडिशनल एसपी विक्रम कुशवाहा ने सूबेदार हेमंत पटेल को लाइन अटैच करने की पुष्टि की.


Bhopal: गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी के लिए खचाखच भरा लाल परेड ग्राउंड, सुरक्षा के खास इंतजाम