Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सागर के शाहपुर इलाके में दीवार गिरने की घटना को लेकर कलेक्टर दीपक आर्य ने बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि सागर में लगातार 30 घंटे से बारिश हो रही है. यहां पर सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है और इसी वजह से पुराने जर्जर मकान की दीवार ढह गई. इस हादसे को लेकर कलेक्टर ने जांच शुरू करवा दी है.


सागर के शाहपुर इलाके में हरदोई शिव मंदिर के पास भागवत कथा के दौरान शिवलिंग बना रहे विद्यार्थियों पर पुराने जर्जर मकान की दीवार गिर गई. इस हादसे में नौ बच्चों की मौत हो गई है. इस पूरे मामले को लेकर सागर के कलेक्टर दीपक आर्य ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि मकान काफी पुराना था, लेकिन बारिश भी इसके गिरने का एक बड़ा कारण  है.


कलेक्टर ने क्या कहा?
उन्होंने बताया कि पिछले 30 घंटे से सागर में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से मकान की दीवार ढह गई और बच्चों पर दीवार गिर गई. उन्होंने यह भी कहा कि नौ बच्चों की मौत हुई है और दो बच्चे घायल हैं, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है. कलेक्टर दीपक आर्य के मुताबिक जिन दो बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, उनकी हालत खतरे से बाहर है.


घायल बच्चों ने दी ये जानकारी
इस हादसे में घायल बच्चों से कलेक्टर दीपक आर्य ने अस्पताल पहुंचकर बातचीत की. कलेक्टर ने एबीपी न्यूज़ से बताया कि जहां पर भागवत कथा चल रही थी उसके पास टेंट लगाकर शिवलिंग बनाने का धार्मिक कार्य भी चल रहा था. रविवार की छुट्टी होने की वजह से बड़ी संख्या में यहां पर विद्यार्थियों ने पहुंचकर शिवलिंग बनाने के आयोजन में हिस्सेदारी की. जब बच्चे शिवलिंग बना रहे थे उसी समय दीवार गिर गई, जिसकी वजह से बच्चे टेंट के अंदर ही फंस गए. इस मामले में कलेक्टर की मॉनिटरिंग में जांच शुरू करवा दी गई है.



यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में जमकर बरसेंगे बादल, 7 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट, नदियां उफान पर, प्रशासन सचेत