Murder Case in Sagar: सागर में बर्बरतापूर्ण तरीके से युवक की हत्या का मामला सामने आया है. निकाय चुनाव की रंजिश में थार जीप से कुचलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. हत्या का आरोप बीजेपी (BJP) नेता और परिजनों पर लगा है. वारदात का खौफनाक वीडियो सामने आया है. पुलिस ने बीजेपी नेता सहित 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.


घटना से आक्रोशित यादव समाज ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और होटल पर कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए. पुलिस ने होटल को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया. 


चुनावी रंजिश में जीप से कुचलकर युवक की हत्या


मिली जानकारी के अनुसार कोरेगांव निवासी 30 वर्षीय जगदीश उर्फ जग्गू पिता पूरन यादव गुरुवार-शुक्रवार की रात सोनू यादव की डेयरी पर कार उठाने गया था. बताया जाता है कि इसी दौरान जगदीश का बीजेपी नेता और पूर्व सांसद प्रतिनिधि मिश्रीचंद गुप्ता के परिजनों से विवाद हो गया. दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई. बीजेपी नेता मिश्रीचंद गुप्ता के पक्ष ने जगदीश यादव पर लाठी और हथियार से धावा बोल दिया. सूचना मिलने पर सोनू यादव भी पहुंचा. बताया जाता है कि सोनू यादव के साथ भी मारपीट की गई.




बीजेपी नेता मिश्रीचंद गुप्ता के लोगों ने थार जीप चढ़ा दी. जीप की चपेट में आकर जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जगदीश को जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मकरोनिया थाना प्रभारी महेंद्र जगत के अनुसार सोनू यादव की रिपोर्ट पर लवी गुप्ता, लकी गुप्ता, हनी गुप्ता, मिश्रीचंद गुप्ता, वकील गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता और आशीष मालवीय के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने एक आरोपी वकील गुप्ता की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. 




होटल पर बुलडोजर चलने के बाद खत्म हुआ जाम


चुनावी रंजिश में हुई हत्या से आक्रोशित कोरेगांव के ग्रामीण एवं जिला यादव महासभा ने शव को मकरोनिया चौराहे पर रख चक्काजाम कर दिया. मामले की गंभीरता समझते हुए मौके पर एसडीएम, सीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गए. प्रदर्शनकारी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और होटल पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. करीब 8 घंटे तक मकरोनिया चौराहा जाम रहा.




दोपहर में होटल के टूटने पर प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाया. अधिकारियों ने आरोपियों के होटल का बड़ा हिस्सा बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. चार महीने पहले मकरोनिया नगरपालिका चुनाव में वार्ड पार्षद पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार सोनू यादव ने बीजेपी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मिश्रीचंद गुप्ता की पत्नी मीना गुप्ता को हराया था. मीना गुप्ता की हार से मिश्रीचंद गुप्ता का रसूखदार परिवार नाराज रहता था. 


Chhatarpur: खेलते-खेलते नदी में डूबे दो मासूम, 7 साल के अमित और 5 साल के प्रांशु की मौत