Sagar: बरोदिया नौनागिर में पीड़ित परिवार से मिले सीएम मोहन यादव, कांग्रेस को दी राजनीति न करने की नसीहत
Mohan Yadav Sagar Visit: सागर में दलित की हत्या मामले में प्रदेश का सियासी पारा हाई हो गया है. CM मोहन यादव ने सागर में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कांग्रेस को राजनीति न करने की सलाह दी.
Sagar Murder Case Update: सागर जिले के खुरई के बरोदिया नौनागिर दलित हत्याकांड को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है. पीड़ितों से मिलने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मृतक अंजना अहिरवार के घर पहुंचे, यहां उन्होंने पीड़ित परिवारजनों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं.
इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ खुरई के विधायक भूपेंद्र सिंह, खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत भी थे. इसके बाद उन्होंने अंजना अहिरवार के चाचा मृतक राजेंद्र अहिरवार के परिजनों से भी मुलाकात की. यहां से सीएम मोहन यादव, पप्पू रजक के घर गए और उनके परिवारजनों से मुलाकात की. पप्पू रजक का भोपाल के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सीएम ने दिया निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बरोदिया नौनागिर के प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी, निष्पक्ष जांच कर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं हो इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस को इस तरह के संवेदनशील मामलों में राजनीति नहीं करना चाहिए. इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस चौकी शुरू करने की घोषणा की.
मृतकों को आर्थिक सहायता का ऐलान
सीएम यादव ने मृतक राजेंद्र अहिरवार के परिवार को 8 लाख 25 हजार सहायता राशि देने का ऐलान किया. इसके तहत 50 फीसदी राशि अभी दी जाएगी, जबकि बाकी बची सहायता राशि चालान पेश होने के बाद दी जाएगी.
सीएम मोहन यादव ने इसके बाद गांव के लोगों से मुलाकात की. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने दलित परिवार के प्रताड़ना का मुद्दा उठाया और पीड़ितों को इंसाफ दिलाने की मांग की. यहां पर सीएम ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह से भी मुलाकात की.
विवाद के बाद हत्या
सागर के बड़ोदिया नौनागिर में शनिवार (25 मई) को विवाद के दौरान राजेंद्र अहिरवार की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद शव लेकर आ रहे एंबुलेंस से मृतक राजेंद्र अहिरवार की भतीजी अंजना अहिरवार ने कूदकर आत्महत्या कर लिया था.
कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
इस घटना के बाद मध्य प्रदेश की भीषण गर्मी में सियासी तपिश बढ़ा दी है. इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे थे. दिग्विजय सिंह मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल रहे है. कांग्रेस नेताओं ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए तल्ख टिप्पणी की.
(रिपोर्ट- विनोद आर्य)
ये भी पढ़ें: गर्मी से तप रहे मध्य प्रदेश के लिए राहत की बड़ी खबर, इस तारीख से होगी झमाझम बारिश, आ रहा मानसून