Sagar Dalit Groom: सरकार भले ही तमाम वादे और दावे करती हो कि दलितों पर अत्याचार नहीं हो रहा लेकिन मध्य प्रदेश के सागर जिले के गनियारी गांव में दूल्हा बने दलित युवक की राछ घोड़े पर बैठकर निकालने को लेकर जमकर विवाद हुआ. इस दौरान दूल्हे के घर पर पथराव और महिलाओं से मारपीट की गई. कुछ दबंगों ने दूल्हे के घर के बाहर खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 20 उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल जिले के गनियारी गांव में रविवार को दिलीप अहिरवार की शादी थी. बारात निकालने से पहले दूल्हा घोड़े पर बैठकर पूजा के लिए मंदिर जा रहा था. इसी को लेकर गांव में एक पक्ष ने आपत्ति जताई. इसके बाद पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर दूल्हे की बारात निकलवाई. शाम को बारात निकलने के बाद गांव में कुछ असामाजिक तत्वों ने दलित दूल्हे के घर और आसपास के घरों पर पथराव कर दिया. साथ ही घर के बाहर रिश्तेदारों के खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की.
गांव में पुलिस बल तैनात
घटना के वक्त घर में सिर्फ महिलाएं थीं, जिन्होंने हंगामा की सूचना फिर से पुलिस को दी. इसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला. सागर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने दलित दूल्हे के घर और परिवार पर पथराव कर तोड़फोड़ की है. गांव में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात किया गया है. मामले में फरियादी प्रमोद की शिकायत पर 20 से अधिक आरोपियों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. आरोपी धर्मेंद्र लोधी समेत अन्य को गिरफ्तार किया गया है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-