Sagar News: भारी बारिश के बाद नदी नालों में उफान, टापू पर फंसे 26 लोगों का किया गया रेस्क्यू
सागर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर फसे 26 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है. एसडीआरएफ और होमगार्ड पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर इनको सुरक्षित निकाला गया.
MP News: सागर जिले में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए है. जिले की सुनार, बीना, बेबस, बेतवा और धसान नदियों में उफान पर है. जहां पुलों के ऊपर कई फीट ऊपर पानी बह रहा है. वहीं टापू बन चुके इलाको में लोग फंसे हुए है. सागर जिले में दो अलग अलग स्थानों पर 26 महिला पुरुष और बच्चे फंस गए. इनकी घंटो जान आफत में फंसी रही. एसडीआरएफ और होमगार्ड पुलिस के रेस्क्यू टीम ने इनको सुरक्षित निकाला. तब जाकर जान में जान आई.
नदी किनारे बने टापू पर घिरे थे 20 लोग, बाद के पानी से
सागर जिले के नरयावली के ढकरानिया गांव में एक टापू पर 20 महिला पुरुष और बच्चे बाढ के पानी से चारो तरफ से घिर गए. यह हालात धसान नदी में बाढ़ आने से बने. चारो तरफ पानी पानी था. ग्राम पंचायत से प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद एसडीओपी राहतगढ़, एसडीएम राहतगढ़, सिहोरा चौकी प्रभारी समेत अन्य प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. हालात को देखने के बाद एसडीआरएफ को बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाढ़ में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाला है.
परिवार को निकाला गया सुरक्षित
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक शिव शंकर दामोदर पटेल का परिवार नदी किनारे बने मकान में रहता था. ग्रामीणों ने एक दिन पहले घर छोड़कर गांव में आने के लिए कहा था लेकिन परिवार उसी मकान में डटा रहा. रात में हुई तेज बारिश के बाद धसान नदी का जलस्तर बढ़ने लगा और मकान बाढ़ के पानी से गिरने लगा. इसके बाद परिवार के लोग सकते में आ गए और उन्होंने मदद की गुहार लगाई जिसके बाद गांव के लोग सक्रिय हुए और उन्होंने प्रशासन को सूचना दी थी. अब पूरे परिवार को सुरक्षित बचा लिया गया है.
बाढ़ में फंसे छह लोगों का किया गया रेस्क्यू
सागर जिले के बीना में बेतवा नदी के एक छोटे नाले के पार एक मकान में छह लोग फंस गए और दिनभर फंसे रहे. जब सागर से रेस्क्यू टीम आई तो उनको सुरक्षित निकाल लिया गया. बीना तहसील के थाना आगासौद अंतर्गत ग्राम हांसुआ में दोपहर से कल्याण सिंह लोधी का एक घर गांव के बाहर बेतवा नदी के नाले के पार बना हुआ है. लगातार बारिश के चलते उसका परिवार फंस गया. जिसमे उसकी पत्नी, बहु और अन्य सदस्य फंस गए. सागर से होमगार्ड पुलिस की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. मौके पर तहसीलदार बीना सतीश वर्मा, आगासौद थाना प्रभारी रविंद्र बागरी, नायब तहसीलदार राघवेंद्र पटेल,पटवारी हेमंत पवैया, पटवारी सुदीप चौबे सहित पुलिस और कोटवार उपस्थित रहे. धीरे धीरे सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया.