MP Latest News: मध्य प्रदेश के सागर शहर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पुलिस अधिकारी की एसयूवी कार ढलान पर खड़ी होने की वजह से बिना ड्राइवर के अपने आप ही चल पड़ी. इस दौरान एसयूवी कार ने एक सफाई कर्मचारी को टक्कर मार दी. घटना को लेकर कार्रवाई करते हुए गाड़ी के मालिक पुलिस अधिकारी और उसके सहयोगी को निलंबित कर दिया गया है. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.


सागर शहर में हुई घटना के सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक एसयूवी कार तेजी से ढलान से नीचे आ रही है. इस दौरान सड़क पर सफाई कर रहे कर्मचारी को एसयूवी कार ने टक्कर मारी दी. घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे और महिला थाना प्रमुख आनंद सिंह को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि घायल कर्मचारी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.






पुलिस सूत्रों ने कहा कि यह घटना के समय देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे और महिला थाना प्रमुख आनंद सिंह एक प्रशिक्षण कार्यक्रम से लौट रहे थे. इस दौरान वे सागर के राजघाट इलाके में एक होटल में खाना खा रहे थे. तब उनकी गाड़ी में कोई ड्राइवर नहीं था. जबकि आनंद सिंह बगल वाली यात्री सीट पर बैठे थे.


खंडवा में चलती कार में लगी थी आग
वहीं पिछले महीने मध्यप्रदेश के खंडवा के पास एक चलती कार में भीषण आग लग गई थी. हरदा भोपाल मार्ग पर रजुर गांव के पास अचानक कार में आग लगी और वो धूं-धूं कर जलने लगी. इस दौरान वाहनों का भी लंबा जाम लग गया. कार खंडवा के एक व्यापारी की थी.


(विनोद आर्य, सागर)


यह भी पढ़ें: MP Crime: दिग्विजय सिंह की मुंह बोली 'भांजी' ने चाचा की हत्या के बाद किया सुसाइड, जानें पूरा मामला?