Sagar Drunk Teacher Suspended: मध्य प्रदेश के सागर (Sagar) जिले के देवरी विकास खंड के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. शिक्षक नशे की हालत में स्टूडेंट्स के बेग के ऊपर लोट रहा था. इस पूरे मामले को लेकर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. इधर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने खुद मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. अब शिक्षक पर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सोशल मीडिया पर सागर जिले के देवरी विकासखंड के जमुनापुर परासिया प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक रामलाल अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. सागर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने शिक्षक रामलाल अहिरवार को निलंबित करने का आदेश जारी किया है. 


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पूरे घटनाक्रम की निंदा की है. उन्होंने कहा कि शिक्षक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने के साथ ही स्टूडेंट्स के भविष्य से लापरवाही किसी भी दशा में माफी योग्य नहीं है. बताया जा रहा है कि शराबी शिक्षक रामलाल अहिरवार ने नशे की हालत में स्टूडेंट्स के साथ जमकर मारपीट भी की. इसके अलावा उनके अभिभावकों के साथ भी अभद्रता की.


क्या है पूरा मामला?
शिक्षक रामलाल अहिरवार का नशे की हालत में विद्यालय परिसर में ड्यूटी के दौरान स्टूडेंट्स के बैग पर लोटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद यह मामला मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तक पहुंच गया. बताया जा रहा है कि इस मामले में रोहली थाने में स्टूडेंट्स के पैरेंट्स ने भी शिक्षक के खिलाफ शिकायत की. दूसरी तरफ जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से भी पुलिस में आवेदन दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि शिक्षक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी. 



ये भी पढ़ें: एमपी के दो सीएम राइस स्कूल दुनिया के टॉप 10 संस्थानों में शामिल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी है लागू