MP Lok Sabha Elections Result 2024: मध्य प्रदेश की सागर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को भारतीय जनता पार्टी की लता वानखेडे़ के रूप में नया सांसद मिला है. सागर लोकसभा सीट पर उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला को 4,71,222 मतों से पराजित किया है. बीजेपी सागर लोकसभा सीट पर साल 1991 के बाद लगातार चुनाव जीत रही है.


बता दें सागर लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ रहे 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो गया है. कई राउंड की मतगणना के बाद एस.यू.सी.आई. (कम्युनिस्ट) के प्रत्याशी रामअवतार शर्मा को 928 वोट मिले. भारतीय जनता पार्टी की लता वानखेड़े को 7,87,979 वोट मिले, जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस के चंद्रभूषण सिंह बुंदेला को 3,16,757 मत मिले.


किसे मिले कितने वोट?
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेन्द्र बनपुरिया को 1,624 वोट, समता पार्टी के रामभजन बंसल को 3,153 वोट, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सुरेश बंसल को 1,151 वोट, बहुजन समाज पार्टी के भगवती प्रसाद जाटव को 16,636 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी तोषमनी पंथी को 1,299 वोट, निर्दलीय प्रत्यशी राजकुमार अहिरवार को 917 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी संग्राम सिंह यादव को 2,824 वोट, पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड की लक्ष्मी कुशवाहा को 952 वोट, निर्दलीय मोहम्मद आरिफ मकरानी को 2,888 वोट और महानवादी पार्टी के भीकम सिंह कुशवाहा को 5,784 वोट मिले.


किस विधानसभा में मिले सबसे ज्यादा वोट?
सागर संसदीय क्षेत्र के 7,657 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया था. मतगणना में ईवीएम में दर्ज कुल 11,42,892 वैध मतों की गणना की गई है. गणना में डाक मतपत्र भी शामिल है. यहां विधायकों ने पूरी ताकत लोकसभा में झोंकी. इसमें खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत के विधानसभा क्षेत्र सुरखी से सर्वाधिक मतों 85,148 की लीड मिली. इसके बाद शमशाबाद विधानसभा से 61,727 मत, कुरवाई से 60,992 मत, सिरोंज विधानसभा से 60,478 मत, खुरई विधानसभा से 59084 मत, नरयावली से 53,768 मत, सागर विधानसभा से 48,810 मत और सबसे कम बीना विधानसभा से 40,094 मतों की लीड मिली.


सागर लोकसभा सीट के रिटर्निंग अधिकारी दीपक आर्य ने मतगणना के संपन्न होने और चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की  विजयी प्रत्याशी लता वानखेड़े को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया. इस दौरान पूर्व मंत्री और विधायक भूपेन्द्र सिंह, विधायक  शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया, नगर निगम की महापौर संगीता तिवारी, निवृतमान सांसद राजबहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. 


(विनोद आर्या की रिपोर्ट)



ये भी पढ़ें: ढह गया कमलनाथ का किला, इतने वोटों से छिंदवाड़ा में हारे नकुलनाथ