Bageshwar Dham Sarkar: सागर में दो समुदायों ने बागेश्वर धाम सरकार वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हैहय क्षत्रिय वंशी ताम्रकार समाज और कल्चुरी कलार समाज के लोगों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की. ज्ञापन में कहा गया है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भगवान सहस्त्रबाहु को अत्याचारी बताकर हैहय वंश के क्षत्रिय राजाओं का भी अपमान किया है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान से हैहय वंशी क्षत्रिय कल्चुरी समाज और ताम्रकार समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. गौरतलब है कि ओबीसी वर्ग के कई क्षत्रिय समाज भगवान सहस्त्रबाहु की आराध्य मानकर पूजा करते हैं.
भगवान सहस्त्रबाहु पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान का मामला
पिछले दिनों धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के फेसबुक पोस्ट में भगवान सहस्त्रबाहु पर विवादित सामने आया था. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सहस्त्रबाहु पर दिए विवादित बयान से हैहय क्षत्रिय वंशी ताम्रकार समाज और कल्चुरी कलार समाज ने नाराजगी जताई है. भगवान परशुराम की जयंती पर एक प्रसंग सुनाते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्षत्रिय हैहय वंशियों के भगवान सहस्त्रबाहु ने टिप्पणी की थी. बीजेपी नेता पंकज मुखरया ने कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लोग सुनते हैं.
दो समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर की FIR दर्ज करने की मांग
भगवान सहस्तबाहू के बारे में गलत टिप्पणी पर आचार्य को माफी मांगनी चाहिए. ज्ञापन देनेवालों में कल्चुरी समाज के अध्यक्ष प्रदीप चौकसे, ताम्रकार समाज के अध्यक्ष उमाशंकर ताम्रकार, शिवकुमार ताम्रकार, सुबोध ताम्रकार, पूर्व पार्षद राकेश राय, पंकज मुखराया और हैहय वंशी समाज के लोग शामिल थे. बता दें कि इन दिनों सागर में बागेश्वरध धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा चल रही है. 24 अप्रैल से शुरू हुई कथा का समापन 30 अप्रैल को होगा.
MP: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भगवान सहस्त्रबाहु पर दिए बयान पर जताया खेद, कहा- 'मैंने जो कहा वह...'