Sagar News: स्मार्ट सिटी सागर में दो घंटे की बारिश ने खोली काम की पोल, कॉलोनियों और घरों में भरा पानी, डूबी सड़कें
Madhya Pradesh के Sagar में सड़क पर भरे पानी में से चालकों को अपना वाहन तक निकालना मुश्किल हो गया. पानी में वाहन बंद होने से चालकों को उतरकर धक्का लगाकर अपने वाहन निकालने पड़े.
![Sagar News: स्मार्ट सिटी सागर में दो घंटे की बारिश ने खोली काम की पोल, कॉलोनियों और घरों में भरा पानी, डूबी सड़कें Sagar Madhya Pradesh After two hours of rain Water logging on roads people Protest ANN Sagar News: स्मार्ट सिटी सागर में दो घंटे की बारिश ने खोली काम की पोल, कॉलोनियों और घरों में भरा पानी, डूबी सड़कें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/ae5c078183bfb390fc28a8ef6b0e2533_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sagar News: दो घंटे हुई मूसलाधार बारिश से मध्य प्रदेश का पूरा सागर नगर जलमग्न हो गया है. स्मार्ट सिटी सागर में लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. जलभराव से नाराज लोगों ने बारिश में सड़क पर चक्काजाम कर दिया और मंत्रियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नगर निगम सागर के चुनाव में स्मार्ट सिटी को लेकर बड़े-बड़े विकास के दावे करने वाली सरकार के मंत्रियों को बारिश से उपजी तस्वीरों ने परेशानी में डाल दिया है.
सभी जगह नजर आ रहा पानी
सागर में सीवरेज पाईप लाईन बिछाने और सड़कों के निर्माण का काम चल रहा है. तकनीकी लापरवाही और मनमाने तरीके से काम होने के कारण शहर में दो घंटे की बारिश ने ही नागरिकों से लेकर प्रशासन तक को परेशान कर दिया है. मूसलाधार बारिश से सड़कें, चौराहे, गलियां सभी एक समान नजर आ रहे हैं. चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी है. पानी से सड़कें लबालब भरी हुई हैं. नालियों में पानी निकलने की व्यवस्था नहीं है जिसकी वजह से यह हालत हुए हैं.
हर तरफ दिखाई पड़ी बदहाली
सागर नगर निगम द्वारा नाले और नालियों की सफाई की गई होती तो शायद शहर की यह दुर्दशा देखने को नहीं मिलती. सड़क पर भरे पानी में से चालकों को अपना वाहन तक निकालना मुश्किल हो गया. पानी में वाहन बंद होने से चालकों को उतरकर धक्का लगाकर अपने वाहन निकालने पड़े. निचली बस्तियों में पानी भर गया. सोशल मीडिया पर बारिश से हुई बदहाली की तस्वीरों की बाढ़ सी आ गई. सागर के तहसील चौराहे पर परेशान लोग बारिश में ही सड़कों पर आंदोलन करने आ गए. लोगों ने यहां चक्काजाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने जमकर मंत्रियों और विधायक के खिलाफ नारेबाजी की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)